Bihar News: दिल्ली-पंजाब और गुजरात से खचाखच भरी आ रही ट्रेनें, बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल

Bihar News: दिल्ली, गुजरात, बंगाल और मुंबई सहित दूसरे राज्यों से आनेवाले ट्रेनों में यात्री भीड़ अधिक रही. आज पटना स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली.

By Radheshyam Kushwaha | November 4, 2024 5:19 PM

Bihar News: लोक आस्था का महापर्व छठ पर प्रदेश वासियों का घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोमवार को दिल्ली, गुजरात, बंगाल और मुंबई सहित दूसरे राज्यों से आनेवाले ट्रेनों में यात्री भीड़ अधिक रही. हालांकि बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों का बुरा हाल है. आज पटना स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. पटना रेलवे स्टेशन पर आने वाली अधिकांश ट्रेनें खचाखच भरी है. वहीं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दिल्ली-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति व मिथिला से सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरे. यही हाल जिले के चकिया, सुगौली, मेहसी अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की भीड़ दिखी. ट्रेनों में खचाखच भीड़ के चलते यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

छठ पर्व में प्रदेश वासियों के घर आने का सिलसिला शुरू

बतादें कि मंगलवार से चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय से आरंभ हो जाएगा. ऐसे में मंगलवार और बुधवार को दूसरे राज्यों से आनेवाले ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और अधिक होने की संभावना है. इसको लेकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस टीम यात्रियों की सुरक्षा सहित स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गया है. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ प्रभारी चंदन पासवान ने बताया कि यात्री भीड़ को देखते हुए पदाधिकारी व जवानों की तैनाती स्टेशन पर की गयी है.

Also Read: Bihar News: बिहार के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, रेल मंत्रालय जल्द करेगा घोषणा

बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल

लंबी दूरी से आनेवाले ट्रेनों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने यात्रियों से भी यात्रा के दौरान सावधान करने की अपील की है. इधर पर्व के मद्देनजर देर रात्रि आनेवाले ट्रेनों के यात्रियों की सुरक्षित घर तक यात्रा के लिए जिला पुलिस टीम ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से शहरी क्षेत्र में नगर बस सेवा आरंभ की है. पुलिस सुरक्षा में बस से देर रात्रि में लोगों को उनके घर व मोहल्ले तक सुरक्षित पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिला पुलिस के इस कार्य की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

Exit mobile version