Bihar News: मोकामा-सिमरिया 6 लेन केबल ब्रिज पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, अंतिम फेज में चल रहा काम

Bihar News: पटना के मोकामा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे चौड़े छह लेन केबल पुल को जल्द ही चालू किया जा सकता है. इस पुल के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सभी कार्यों को पूरा कर 10 फरवरी तक हैंड ओवर करने का लक्ष्य रखा गया है.

By Aniket Kumar | January 21, 2025 7:45 PM

Bihar News: बिहार के नाम पुलों के इतिहास में एक और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है. पटना के मोकामा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे चौड़े छह लेन केबल पुल के चालू होने की तारीख पर अटकलें तेज हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, औंटा-सिमरिया सिक्स लेन केबल ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही अगले महीने से शुरू हो जाएगी. 

इस दिन से शुरू हो जाएगा आवागमन

सूत्रों की मानें तो इस साल के 15 फरवरी तक पुल के सभी छह लेन से गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पुल के दोनों तरफ मोकामा के औटा व बेगूसराय के सिमरिया साइड के फोरलेन सड़क के एप्रोच पथ में से दो लेन सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं शेष बचे एप्रोच पथ के दो लेन सड़क पर पर भी मार्च 2025 के अंत तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. 

ब्रिज की कुल लंबाई 8.15 किमी 

बता दें, इस ब्रिज को 1161 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. इस पुल की लम्बाई 1.865 किलोमीटर है. वहीं एप्रोच रोड और ब्रिज को मिलाकर इसकी लंबाई कुल 8.15 किलोमीटर हो जाएगी. पुल का शिलान्यास साल 2017 में पीएम मोदी ने किया था. वहीं 11 अगस्त 2018 को वेलस्पन इंटर प्राइजेज के तहत एसपी सिंगला कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था.

11 जिलों को होगा सीधा फायदा

गंगा नदी पर बने बिहार के पहले पुल राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे इस छह लेन के ब्रिज के बनने से उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और दक्षिणी बिहार के लखीसराय, शेखपुर, जमुई, नवादा, गया और पश्चिम बिहार के पटना, आरा, बक्सर के बीच की दूरी कम हो जाएगी. खासकर पटना से बेगूसराय जाने का समय दो से ढाई घंटे तक का हो जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

सौंदर्यीकरण का चल रहा काम

सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना कि सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य पिछले दिनों ही संपन हो चुका है. अब केवल इस पर सड़क निर्माण के दौरान कालीकरण, लाइट की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेंटिंग समेत सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य ही शेष है. इसे युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सिक्स लेन पुल के सौंदर्यीकरण का कार्य 10 फरवरी 2025 से पहले तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इसको 10 फरवरी तक हर हाल में हेंड ओवर करना है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: 7.57 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को सस्ती मिलेगी बिजली, यहां अटक रही है बात

Next Article

Exit mobile version