Bihar News: बिहार में गांव से जिला मुख्यालय तक का सफर होगा आसान, अब 50 किलोमीटर तक चलेंगी सीटी बसें
Bihar News: बिहार के सभी शहरों से 50 किलोमीटर तक रहने वाले लोग अब सिटी बसों की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. महिलाओं की संख्या देखते हुए बसों में सीटों का आरक्षण होगा.
प्रह्लाद कुमार/ Bihar News. परिवहन विभाग ने बिहार के उन सभी शहरों में सिटी बसों की सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसकी दूरी 50 किलोमीटर के आसपास होगी. वर्तमान में पटना में बिहटा, पटनासिटी, फतुहा सहित कई जगहों तक बसों का परिचालन हो रहा है, जिससे लोगों की सुविधाएं बढ़ी हैं. इसी तर्ज पर सभी जिलों के शहरों से सिटी बसें चलेंगी. आगामी अप्रैल-मई से सभी शहरों में बसों की संख्या और मार्ग बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. यह सभी बसें एसी और सीएनजी की होंगी.
महिला शिक्षकों की बढ़ी संख्या को देखते हुए लिया निर्णय
बिहार में लगभग सवा दो लाख शिक्षकों की नयी बहाली हुई है, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी है. इसको देखते हुए विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें सभी शहरों में बसों का परिचालन कैसे होगा और कौन-कौने से मार्ग पर किया जायेगा, ताकि हर दिन शहर से आस-पास के स्कूलों में पढ़ाने जाने वाली महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर मिल सके. बसों में महिलाओं की संख्या के आधार पर सीटों को आरक्षित किया जायेगा. इसको लेकर जिलों में तैयारी शुरू हो गयी है.
मासिक और सालाना टिकट बनेगा, ऑनलाइन होगी सुविधा
बसों में परिचालन करने वाले लोगों के लिए मासिक और सालाना टिकट बनाया जायेगा. इनके लिए सीटों की संख्या भी रिजर्व रहेगी. टिकट के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जायेगी, ताकि लोग यात्रा से पूर्व टिकट ले सकें. साथ ही, बसों का ठहराव निश्चित किया जायेगा. जहां-तहां बसों का ठहराव नहीं किया जायेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार के हर नगर निकाय में बनेगा एक नया पार्क, वेंडिंग जोन चिह्नित कर मांगी गयी जानकारी
पटना में इन मार्गों का किया गया है विस्तार
मार्ग- कंगनघाट से आर ब्लॉक (अप)वाया- गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलीपुत्रा इन्द्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी- पुनाई चक, मोहनपुर पंप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़, आर ब्लॉक .
- मार्ग- आर ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया – दारोगा राय पथ मोड, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाई चक, एसके पुरी, शिवपुरी, महोश नगर, न्यू पाटलीपुत्रा इन्द्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालीन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट.