Bihar News: मधुबनी में भाजपा विधायक की गाड़ी व बाइक में भीषण टक्कर, दो जख्मी

Bihar News बिहार में बीजेपी विधायक जयनगर से दरभंगा की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में उनकी गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई है.

By RajeshKumar Ojha | January 25, 2025 11:17 PM

 Bihar News. बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच-527 बी पर शनिवार को खजौली के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद की इनोवा गाड़ी व बाइक में आमने – सामने भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद बाल-बाल बच गये. लेकिन, दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये.


विधायक जयनगर से दरभंगा की ओर जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक रहिका से जयनगर की ओर जा रही थी. घायलों की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के मुकेश कुमार ठाकुर (24) व संजीव कुमार ठाकुर (20) के रूप में हुई. घायलों को विधायक ने अपने परिचित की निजी गाड़ी से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अपनी मौजूदगी में दोनों का इलाज कराया. जयनगर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित ने बताया कि दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसी दरभंगा रेफर कर दिया गया.

 दुर्घटना में विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मामूली चोट लगी. सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. विधायक का कहना है कि दुर्घटना अचानक हुई. वह घटना से काफी व्यथित हैं. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version