Loading election data...

Bihar News: दो बड़े चावल कारोबारी भाई लापता, 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिवार रोज लगा रहा थाने का चक्कर

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर से संदिग्ध स्थिति में लापता चावल कारोबारी दोनों भाइयों का सुराग नहीं लग पाया. लापता होने की घटना के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी राकेश कुमार गुप्ता व अमित कुमार गुप्ता कहां हैं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 6:34 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर से संदिग्ध स्थिति में लापता चावल कारोबारी दोनों भाइयों का सुराग नहीं लग पाया. लापता होने की घटना के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी राकेश कुमार गुप्ता व अमित कुमार गुप्ता कहां हैं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है. इधर व्यापारी भाइयों के पिता भरत प्रसाद ने बताया कि उन्हें संदेह है कि उनके दोनों बेटों को किसी परिचित ने ही अगवा कर बंधक बना लिया है.

परिवार को डर लग रहा है कि कहीं दोनों के साथ किसी अनहोनी नहीं हो गयी हो. जबकि बीते मंगलवार से ही घर में मातम पसरा है. पूरा परिवार और रिश्तेदार परेशान है. यहां तक कि घर की महिलाएं और बच्चों ने खाना-पीना त्याग दिया है.

आखिरी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों के लापता मामले में पुलिस को अब तक मंगलवार की शाम का आखिरी फुटेज मिला उसके बाद कोई नया फुटेज नहीं मिला है. नौबतपुर के जिन-जिन इलाकों में राकेश व अमित एक साथ गये, पुलिस अब दोनों भाइयों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकालकर इसकी जांच कर रही है.

वहीं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लापता से लेकर हर बिंदुओं पर लगातार जांच चल रही है. पटना के अलावा दूसरे जिलों में भी पुलिस की टीम को रवाना किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

Also Read: बिहार में बेलगाम अपराध पर सियासत तेज, LJP की मांग राष्ट्रपति शासन तो Congress को चाहिए फुलटाइम गृहमंत्री
..तो सड़कों पर उतरेगी राजद

वहीं इस मामले को लेकर राजद नीतीश सरकार पर हमलावर है. सोमवार को ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, बिहार के दो बड़े व्यवसायी राकेश गुप्ता और अमित गुप्ता जी का एक सप्ताह पहले अपहरण कर लिया गया था. अभी भी कोई खोज खबर नहीं. महाजंगलराज वाली बिहार सरकार हत्या, लूट,अपराध,अपहरण को क़ाबू करने में पूर्णत: असफल व असहाय है. राकेश और अमित गुप्ता को बचाइए. इससे पहले शनिवार को राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

Posted by: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version