दो आरपीएफ जवानों के हत्यारा को यूपी एसटीएफ ने किया ढेर, एक लाख का था इनामी, जानें कौन था मो. जाहिद?
Bihar News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गमहर थाना क्षेत्र में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक लाख का इनामी फुलवारीशरीफ़ के पूर्व वार्ड पार्षद असगर अली का भांजा मो जाहिद ऊर्फ सोनू उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया.
Bihar News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गमहर थाना क्षेत्र में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के सनसनीखेज मामले में एक लाख का इनामी फुलवारीशरीफ़ के पूर्व वार्ड पार्षद असगर अली का भांजा मो जाहिद ऊर्फ सोनू उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते हीं फुलवारी शरीफ में उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया.
जेडीयू नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद असगर अली अपने परिवार के लोगों के साथ यूपी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं शराब तस्कर मो. जाहिद ऊर्फ सोनू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार की मध्य रात्री फुलवारी शरीफ थाना पहुंची. फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के सहयोग से मुस्तफा के घर पहुंची, जहां से पुलिस ने जाहिद के मँझले भाई पींटू को अपने साथ लेकर गमहर थाना चली गई है.
परिवार में सबसे छोटा था जाहिद
फुटपाथ पर फुलवारी शरीफ में सब्जी बेचने वाले मोहम्मद मुस्तफा के तीन बेटे मे सबसे बड़ा मो. अबाबील मंझला पिंटू और सबसे छोटा मारा गया जाहिद ऊर्फ सोनू था. वहीं जाहिद की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर के बाद पूरे मोहल्ले में यह खबर आग की तरह फैल गई. परिवार के लोगों के मुताबिक मृतक के परिवार के कई सदस्य गमहर थाना पहुंच गये हैं ताकि वह शव को फुलवारी शरीफ ला सके.
Also Read: मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे डॉक्टर, तभी एक शब्द सुनकर उठ खड़ा हुआ अधेड़…
परिजनों ने कहा- उसके ऊपर दर्ज नहीं था आपराधिक मामला
वहीं इस मामले में जाहिद के पिता मुस्तफा और मां साजिदा खातून ने बताया कि तीन बेटा और तीन बेटी में जाहिद सबसे छोटा बेटा था. वह विवाह कर अपनी पत्नी बच्चों के साथ हारून नगर में किराये के मकान में रहता था. उसका अपराध से कोई लेना देना नहीं था और ना ही उस पर कोई अपराधिक मामला किसी भी थाना में दर्ज है.
उसे रविवार की शाम तक फुलवारी शरीफ में देखा गया है उसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला और अचानक से सूचना मिली कि उसकी पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि उस पर किसी भी थाना में कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं था. उसे पुलिस घर से लेकर गई और फिर मार कर मुठभेड़ का रंग दे रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक
वहीं मंगलवार की अहले सुबह गमहर पुलिस की एक टीम फुलवारी शरीफ थाना पहुंची और फुलवारी शरीफ थाना के पुलिस के साथ मुस्तफा के घर गई. जहां से वह जाहिद के मँझले भाई पींटू को फुलवारी शरीफ थाना लेकर आई और आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे अपने साथ गमहर उत्तर प्रदेश लेकर चली गई है.
ये वीडियो भी देखें