Bihar News Update : बिहार में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एक दिन में 1100 को मिला रोजगार
Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojanaपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीसी के द्वारा शनिवार को परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी जिलों में लाभुकों को वाहन की चाभी व अनुदान की राशि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी द्वारा दी गयी. इन लाभुकों को लगभग 1058 लाख रुपये का अनुदान दिया गया.
Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीसी के द्वारा शनिवार को परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी जिलों में लाभुकों को वाहन की चाभी व अनुदान की राशि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी द्वारा दी गयी. इन लाभुकों को लगभग 1058 लाख रुपये का अनुदान दिया गया.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 82, गया में 64, सीतामढ़ी में 57, मधुबनी में 52, औरंगाबाद में 51, पूर्णिया में 50, पटना में 45, वैशाली में 41, पूर्वी चंपारण में 40, सुपौल में 38, नालंदा, बक्सर, भागलपुर, समस्तीपुर, भोजपुर, सहरसा में 30-30, मुंगेर में 29, गोपालगंज में 28, पश्चिमी चंपारण में 26, जहानाबाद, सारण और नवादा में 25-25 लाभुकों को वाहन की चाभी तथा अनुदान की राशि दी गयी.
सचिव ने कहा कि योजना के तहत वाहन की खरीद पर अब तक 26267 लाभुकों को अनुदान का भुगतान करते हुए रोजगार दिया गया है. इसमें अनुसूचित जाति के 14455, अनुसूचित जनजाति के 1247 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 10565 लाभुकों को रोजगार दिया गया है.
17 नव निर्मित बुनियाद केंद्रों का किया उद्घाटन
बिहार सरकार एवं विश्व बैंक संपोषित परियोजना के तहत सभी 101 अनुमंडलों में संचालित बुनियाद केंद्रों में से 17 नव निर्मित बुनियाद केंद्र भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनलाइन किया. समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवाओं के समग्र विकास तथा सामाजिक सुरक्षा एवं देखभाल के लिए केंद्र की स्थापना हुई है, जहां एक ही छत के नीचे सभी वृद्ध जनों का काम पूरा हो जायेगा.
परियोजना अंतर्गत राज्य के 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्र का निर्माण एवं संचालन किया जाना है. पूर्वी चंपारण (पकरीदयाल व सदर), पश्चिमी चंपारण (बैरिया सदर, बगहा व गुनाह), वैशाली (पातेपुर व महनार), सारण (दिघवारा), समस्तीपुर (पटरी, सरयेरंजन व रोसरा), मधेपुरा (उदाकिशनगंज), पूर्णिया (वायसी), बेगुसराय (बेगुसराय सदर मटिहानी), बांका (बांका सदर), पटना (बख्तियारपुर) और जहानाबाद (सदर काको) बुनियाद भवनों का उदघाटन किया गया है.
Upload By Samir Kumar