16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छह जुलाई से खुलने लगेंगे शिक्षण संस्थान,जानिए क्या है सरकार के गाइडलाइन

बिहार में शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद अब सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरु कर दी है. रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार होता रहा तो सरकार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शर्तों के साथ सरकारी एवं निजी स्कूल-कालेजों को खोलने का निर्देश देगी. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है.

पटना. बिहार में शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद अब सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी शुरु कर दी है. रविवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार होता रहा तो सरकार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शर्तों के साथ सरकारी एवं निजी स्कूल-कालेजों को खोलने का निर्देश देगी. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है. बच्चों की जान जोखिम में डालकर हम स्कूल नहीं खोलेंगे.6 जुलाई के बाद सरकार विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को सबसे पहले खोलेगी. दूसरे चरण में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) और तीसरे चरण में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी. स्कूल के लिए शिक्षण संस्थानों के विशेष गाइड लाइन जारी किए जायेंगे. एक दिन में केवल 50 फीसद विद्यार्थी ही कक्षा में उपस्थित होंगे। शेष 50 फीसद अगले दिन आएंगे. कोरोना प्रोटोकाल का हर जिलों में कड़ाई से पालन कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण काफी समय से लगातार स्कूल-कालेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. विशेषकर छोटे बच्चों की पढ़ाई का सिलसिला टूट गया है. उनकी पढ़ाई फिर से पटरी पर आए इसी कारण हम स्कूल कॉलेज खोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें