संकल्प यात्रा में बक्सर पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही ये बात

Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज संकल्प यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे, जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

By Anshuman Parashar | November 19, 2024 9:11 PM
an image

Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज संकल्प यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे, जहाँ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने समाज के अधिकार और मान सम्मान की लड़ाई पिछले 10 वर्षों से लड़ रहे हैं.

VIP पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा

बक्सर के एसएस पैलेस हॉल में आयोजित निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 के दौरान “सरकार बनाओ अधिकार पाओ” अभियान के तहत VIP पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग जब आगे बढ़ जाते हैं, तो वे पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. लाखों लोगों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने सामाज, जाति को कभी नहीं भूलते। आज मैं मुम्बई जैसे जीवन को छोड़कर समाज की लड़ाई लड़ रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में हार कभी नहीं माना. यह जरूर है कि अपने संघर्ष की बदौलत और आपके समर्थन के बाद अपना स्थान बनाया है. हालांकि अभी मुकाम पर पहुंचना शेष है.

समाज के अधिकार के लिए मेहनत की है और पसीना बहाया

VIP प्रमुख ने कहा कि हमलोग तेजी से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन हमें रोका गया. अगर जब कोई रोके तो समझिए कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. मेरे साथ भाजपा ने भी ऐसा ही किया। हमारे विधायकों को खरीद लिया. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे डरते हैं, इसलिए रोकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे संघर्ष करना होगा. हमने समाज के अधिकार के लिए मेहनत की है और पसीना बहाया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मी की मिलीभगत से बंधन बैंक में 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा

इंडिया गठबन्धन की सरकार बनाना

मुकेश सहनी ने कहा कि आज हम लोग इंडिया गठबन्धन के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहे है. हमारा मकसद इंडिया गठबन्धन की सरकार बनाना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो कोई पिछड़ा का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने मकसद में जरूर कामयाब होंगे.

Exit mobile version