Loading election data...

Bihar News: भारत बंद के दौरान क्यों नहीं दिखे Tejashwi yadav, वो दिल्ली में क्या कर रहें हैं? कहीं ये तो कारण नहीं

Bihar News, Tejashwi yadav News: बिहार की सियासत में राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव छाए हुए हैं. आठ दिसंबर को भारत बंद (Bharat bandh) के दौरान तेजस्वी कहीं नहीं दिखे, जिसे लेकर भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) नेता लगातार हमलावर हैं. सवाल है कि कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध करने वाले तेजस्वी यादव भारत बंद के दिन सड़क पर क्यों नहीं उतरे. विपक्ष के लिए इतना अहम दिन होने के बाद भी वो पटना से दिल्ली क्या करने गए हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 11:03 AM

Bihar News: बिहार की सियासत में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) छाए हुए हैं. आठ दिसंबर को भारत बंद के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कहीं नहीं दिखे, जिसे लेकर भाजपा और जदयू नेता लगातार हमलावर हैं. सवाल है कि कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध करने वाले तेजस्वी यादव भारत बंद के दिन सड़क पर क्यों नहीं उतरे. विपक्ष के लिए इतना अहम दिन होने के बाद भी वो पटना से दिल्ली क्या करने गए हैं?

इस सवाल का कोई आधिकारिक जवाब तो नहीं है लेकिन चर्चा है कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव के काम के सिलसिले में दिल्ली गए हुए हैं. सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगामी 11 दिसंबर को चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद के एक मामले की सुनवाई होने वाली है और उसी मामले में तेजस्वी यादव दिल्ली गए हैं. वो सीनियर वकीलों से इस केस के लिए विमर्श कर रहे हैं.

इधर, उनके दिल्ली जाने पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि भारत बंद के दौरान विपक्ष के नेता दिल्ली में छुट्टी मना रहे थे. वहीं जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तो लालू प्रसाद को पत्र लिख कर कई तीखे सवाल पूछ डाले.

बता दें कि मंगलवार को बिहार में भारत बंद के दौरान तेजस्वी कहीं नहीं दिखे लेकिन उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सड़कों पर उतरी. और सरकार के कृषि कानूनों का विरोध किया. कृषि बिल के विरोध में भारत बंद पर राजद ने तेजस्वी यादव के फोटो के साथ बिहार सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव खुद इसके समर्थन में सड़क पर नहीं उतरे लेकिन सोशल मीडिया पर वे एक्टिव दिखे.

Next Article

Exit mobile version