Bihar News : पटना में छज्जा गिरने से सब्जी बेच रही महिला की मौत, कई राहगीर भी हुए घायल
मृतका मंजु देवी गौरी दास मंडी में सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी. उसी दौरान एक मकान का छज्जा उसके उपर गिर गया. जिससे मंजु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके साथ ही उस वक्त वहां से गुजर रहे राहगीर भी घायल हो गए.
पटना सिटी के मालसलामी इलाके में में एक मकान का छज्जा गिर जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई साथ ही वहां से गुजर रहे अन्य राहगीर भी घायल हो गए. महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस घटने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छज्जा गिरने से मौत
दरअसल पटना के मलसलामी इलाके के गौरी दास मंडी में एक मकान का छज्जा गिर जाने से अफरा तफरी मच गई. इस दुर्घटना में एक महिला समेत कई राहगीर घायल हो गए. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृत महिला की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरा दास मंडी की निवासी 40 वर्षीय मंजु देवी के रूप में की गई है.
सब्जी बेच रही थी महिला
बताया जा रहा है की मृतका मंजु देवी गौरी दास मंडी में सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी. उसी दौरान एक मकान का छज्जा उसके उपर गिर गया. जिससे मंजु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके साथ ही उस वक्त वहां से गुजर रहे राहगीर भी घायल हो गए.
Also Read: पटना में भाभी ने खाना नहीं दिया तो देवर ने कर दी हत्या, मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
मुआवजे की मांग
इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के मृतका के परिजनों का हाल बेहाल है, उनकें आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है.