Loading election data...

Bihar: पूरा बिहार हमारा परिवार लिखे निश्चय रथ पर सवार हुए नीतीश कुमार, नवादा में करेंगे चुनाव प्रचार

सीएम नीतीश कुमार रोड शो के लिए पटना से निकल चुके हैं. उनके साथ जदयू नेता विजय चौधरी और संजय झा भी बस पर सवाल हैं. बस को रथ का रूप दिया गया है. निश्चय रथ नामक इस बस पर पूरा बिहार हमारा परिवार लिखा हुआ है.

By Ashish Jha | April 12, 2024 1:50 PM
an image

Bihar: पटना. सीएम नीतीश कुमार नवादा में रोड शो के लिए पटना से निकल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो करने वाले हैं. इसके लिए खास प्रकार से बस को निश्चय रथ के रूप में डिजाइन किया गया है. इस बस पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है. बस पर एक ओर लिखा है- रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा है पूरा बिहार हमारा परिवार। रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है. सीएम करीब सवा दस बजे बस पर सवार होकर निकले. उनके साथ संजय झा और विजय चौधरी भी बस पर सवार दिखे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी

शुक्रवार से नीतीश कुमार पूरी तरह चुनावी मोड में आ गये हैं. एनडीए को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार रोड शो कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. इसकी शुरुआत नवादा से होनेवाली है. एक खास तरीके से तैयार बस पर सवार होकर नीतीश कुमार नवादा में लोगों के बीच रोड शो के माध्यम से जाएंगे. बस पर एक और लिखा गया है- रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा गया है, पूरा बिहार हमारा परिवार. वहीं बस के पीछे लिखा स्लोगन है- सेवा हमारा धर्म. इस बस का नाम दिया गया है निश्चय रथ. इस रथ के माध्यम से जेडीयू ने तेजस्वी यादव के उस दावे का जवाब दिया है जिसमें राजद नेता कहते हैं कि 17 महीने की सरकार में लाखों लोगों को हमने नौकरी दी.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

विवेक ठाकुर हैं नवादा से एनडीए उम्मीदवार

एनडीए की सीट शेयरिंग में नवादा बीजेपी के खाते में गई है. भाजपा ने पद्मश्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को नवादा के मैदान में उतारा है. भूमिहार बहुल नवादा में विवेक ठाकुर की जीत का दावा किया जा रहा है. हालांकि नवादा में वोट की बहुलता में कुशवाहा समाज भी काफी आगे है. इसे देखते हुए महागठबंधन से श्रवण कुशवाहा को उतारा गया है. श्रवण कुशवाहा राजद के उम्मीदवार हैं. तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में जनसभा कर चुके हैं. पीएम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. यह सीट पहले रामविलास पासवान की लोजपा के खाते में थी. 2019 में यहां से सूरजभान के छोटे भाई चंदन कुमार ने जीत दर्ज की थी. इस बार लोजपा रामविलास से यह सीट वापस लेकर भाजपा को दे दी गई.

Exit mobile version