22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में बनेगा 22 मंजिला बिहार भवन, कैंसर मरीज और उनके परिजनों को मिलेगी यह सुविधा

बिहार भवन बन जाने से राज्य में औद्योगिक क्रांति के मद्देनजर निवेशकों को बिहार में निवेश के लिये आकर्षित करने लिये मुंबई आने-जाने मंत्री और अधिकारी के साथ-साथ कामगारों और छात्र-छात्राओं को तत्काल ठहरने में सुविधा होगी.

कैंसर के इलाज के लिये मुंबई जाने वाले बिहारियों के लिए राहत की बात है.उनके लिये राज्य सरकार मुंबई में रहने की व्यवस्था करने जा रही है. मुंबई में बनने जा रहा 22 मंजिला बिहार भवन में कैंसर पेसेंट और उनके परिजनों के लिये डॉरमेंट्री के साथ-साथ कैंटीन की भी व्यवस्था होगी.

बिहार भवन बन जाने से राज्य में औद्योगिक क्रांति के मद्देनजर निवेशकों को बिहार में निवेश के लिये आकर्षित करने लिये मुंबई आने-जाने मंत्री और अधिकारी के साथ-साथ कामगारों और छात्र-छात्राओं को तत्काल ठहरने में सुविधा होगी.बिहार भवन के लिये मुंबई पत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार को ‘बिहार भवन’ के निर्माण के लिये भूमि आवंटित किया है.

आवंटित भूमि के निबंधन करवाने में करीब छह करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुंबइ्र में जमीन निबंधन करवाने के लिये छह करोड़ की मंजूरी दी है. यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि मुंबई पत्तन प्राधिकरण ने मुंबई के प्राइम लोकेशन पर 60 साल की लीज पर 2752 वर्गमीटर जमीन दी है.

बिहार भवन में राजस्व,पर्यटन, निवेश आयुक्त और स्थानीक आयुक्त का भी होगा कार्यालयकैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ ने कहा कि मुंबई का बिहार भवन 22 या 19 मंजिला होगा. इस पर विस्तृत चर्चा की जा रही है. उन्होने कहा कि बिहार भवन में राजस्व और पर्यटन विभाग के कार्यालय के साथ-साथ निवेश आयुक्त और स्थानीक आयुक्त का भी दफ्तर होगा.

नीचे के मंजिल पर कैंसर पेसेंट और उनके परिजनों को ठहरने के लिये डारमेंट्री और कैंटीन की व्यवस्था होगी. जबकि इस भवन के टॉप फ्फोर पर वीआइपी और अधिकारियों के लिये रुम होगा. राजस्व विभाग के दफ्तर से मुंबई में रहने वाले राज्य के लोगों नक्शा की खरीददारी कर सकते हैं.

कम खर्च में ठहरने की जगह मिल पायेगीइस भवन में कैंसर का इलाज कराने के लिए मुंबई आने वाले बिहार के लोगों को कम खर्च में ठहरने की जगह मिल पायेगी. इसके अलावा परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्रा तथा सरकारी कामकाज से मुंबई आये राज्य सरकार के अधिकारियों को भी कम दर पर जगह मिल जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मुंबई की यह कीमती जमीन बिहार सरकार को मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें