स्वच्छता ही सेवा: जनभागीदारी व कचरा इकाई की सफाई में बिहार देशभर में नंबर वन
बेहतर कार्य के लिए पटना सहित कई जिलों के डीडीसी,बीडीओ और मुखिया हुए सम्मानित
– बेहतर कार्य के लिए पटना सहित कई जिलों के डीडीसी,बीडीओ और मुखिया हुए सम्मानित
संवाददाता, पटनास्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा में पूरे देश में बिहार राज्य ने जनभागीदारी तथा कचरा इकाइयों की सफाई में प्रथम स्थान हासिल किया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस पखवाड़े में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को बुधवार को अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया. पटना डीडीसी समीर सौरभ, पश्चिम चंपारण के डीडीसी सुमित कुमार, मुंगेर के अजीत कुमार सिंह, कैमूर के ज्ञान प्रकाश, जमुई के सुमित कुमार, सासाराम के विजय कुमार पांडेय, शेखपुरा के संजय कुमार और वैशाली के डीडीसी शम्स जावेद अंसारी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका सीइओ हिमांशु शर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमार शर्मा, निदेशक राम निरंजन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सह राज्य समन्वयक राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
ये बीडीओ हुए सम्मानित
भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन, बांका के बाराहाट बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, वैशाली के के पटेढ़ी बेलसर की बीडीओ प्रियंका भारती, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड के बीडीओ संजीव कुमार, रोहतास के नासरीगंज के नौशाद आलम, बेगूसराय के सदर प्रखंड के रविशंकर कुमार सम्मानित किये गये.इन मुखिया को मिला सम्मान
सैनचक ग्राम पंचायत बांका की मुखिया रेखा देवी, करिगो ग्राम पंचायत सुपौली की मुखिया नीलम देवी, भरखर ग्राम पंचायत, कैमूर की मुखिया द्वारिका सिंह, नावकोठी, बेगूसराय के मुखिया राष्ट्रपति कुमार, माधोपुर महोदर वैशाली की मुखिया प्रियंका देवी को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है