Bihar: बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक अकाउंट फिर हैक, बदल गयी ये सूचनाएं
Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग का आधिरिक एक्स एकाउंट एक बार फिर हैक कर लिया गया. वैसे बुधवार की सुबह उसे ठीक कर लिया गया है, लेकिन दो दो बार हैक होने से अधिकारियों में चिंता व्यप्त है.
Bihar: पटना. बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक एक्स (ट्वीटर) अकाउंट एक बार फिर हैक कर लिया गया है. इसके बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. अकाउंट हैक होने की सूचना के बाद आईटी विभाग की पूरी टीम इसमें जुट गई और बुधवार की सुबह इसे ठीक कर दिया. अब टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया. उसका आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है. फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चैन की सांस ली है. इससे पहले साल 2019 में भी शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया गया था.
नाम और फोन नंबर बदल गये थे
जानकारी के मुताबिक विभाग के 9 पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है. हैकरों ने यह बदमाशी मंगलवार (14 मई) की देर रात को की है. हैकरों ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है. ether fi एक तरह का डिजिटल क्रिप्टोकरंसी जो पियर टू पियर लेन देन, माईनिग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल करती है. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बिहार शिक्षा विभाग पहले की काफी चर्चा में है, इस बीच हैकरों की इस करतूत ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है.
बार बार हैक होना चिंता का विषय
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना ळै कि यह एक चिंता का विषय है, क्योंकि विभाग की तमाम अहम जानकारियां अकाउंट पर डाली जाती हैं. जिसे हैकरों के जरिए हैक कर उसमें फेर बदल कर गलत अफवाह या भ्रम फैलाया जा सकता है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग का जब सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था, उस पर अपत्तिजनक बातें लिख दी गईं थीं. उसके बाद इसी साल जनवरी में पटना विश्वविद्यालय का एक्स अकांउट हैक कर उसके मेन पेज पर बांग्ला देश का झंडा लगाया दिया गया था, साथ ही लिखा था हम आपको परेशान करना चाहते हैं. बाद में इसे टेक्नीकल टीम ने ठीक किया और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई.