16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर नल का जल देने में पड़ोसी राज्यों से आगे निकला बिहार, एक करोड़ 59 लाख लाभुक जुड़े

मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के बाद भी केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के डैश बोर्ड पर राज्य की स्थिति अभी 92 प्रतिशत ही दर्शाया गया है. ऐसे में राज्य में लाभुकों को आधार से जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के बाद भी केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के डैश बोर्ड पर राज्य की स्थिति अभी 92 प्रतिशत ही दर्शाया गया है. ऐसे में राज्य में लाभुकों को आधार से जोड़ने का निर्देश एक बार फिर संबंधित विभागों ने अधिकारियों को दिया है,ताकि डेटा के अंतर को दूर किया जा सकें. वहीं, केंद्र सरकार के डैश बोर्ड को देखे, तो बिहार आबादी के मुताबिक यूपी से थोड़ा कम है, लेकिन योजना से लाभुकों को जोड़ने में बिहार पड़ोसी राज्यों से काफी आगे है.

बिहार देश के सभी राज्यों से अधिक कनेक्शन देने वाला राज्य

जल जीवन मिशन डैश बोर्ड के मुताबिक पांडिचेरी, तेलंगाना, गोवा, हरियाणा, पंजाब,गुजरात और हिमाचल बिहार से आगे है. लेकिन इन राज्यों की आबादी और लक्ष्य बिहार से बहुत ही कम है.वहीं बिहार का लक्ष्य 1,72,20,634 है और यहां 16 जून तक 1,59,59,728 लाभुकों को योजना से जोड़ दिया गया है. यानी बिहार एक ऐसा राज्य है जिसने देश के सभी राज्यों से अधिक अकेले परिवारों तक शुद्ध पानी घरों तक पहुंचाया है.

इस कारण से है डैश बोर्ड में अंतर

बिहार सरकार का दावा और केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के रिकार्ड में काफी समय से अंतर आ रहा है, जिसे दूर करने के लिए अधिकारी लगे है. बावजूद इसके यह संभव नहीं हो पाया है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि बिहार के लगभग 15 जिलों में 100 प्रतिशत योजना पूरा हो गया है. जिसमें अरवल को केंद्र सरकार ने भी घोषित कर दिया है. लेकिन लाभुक परिवारों के आधार नहीं देने के कारण केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजने में अभी परेशानी हो रही है और डेटा में अंतर दिख रहा है.

इन राज्यों की स्थिति

  • बिहार 1,72,20,634 1,59,59,728 92.68

  • पश्चिम बंगाल 1,77,22,582 40,58,597 22.90

  • झारखंड 59,23,320 11,77,794 19.88

  • उत्तर प्रदेश 2,64,27,750 36,07,948 13.65

  • असम 63,35,015 23,83,230 37.62

  • ओड़िशा 88,33,536 41,58,885 47.08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें