Bihar: जानलेवा बनी ओवरटेक की आदत, चार साल में बढ़े 6 प्रतिशत सड़क हादसे

Bihar: बिहार के लोगों में ओवरटेक करने की आदत छूट नहीं रही है. इस आदत के कारण पिछले चार वर्षों में सड़क हादसे में छह प्रतिशत तक की बढोतरी दर्ज की गयी है. परिवहन विभाग ने इसके लिए खास तैयारी की है.

By Ashish Jha | April 11, 2024 12:36 PM

Bihar: पटना. बिहार में सड़कें बेहतर होने के बाद गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गयी है. वहीं, ओवरटेक करने के चक्कर में सड़कों पर दुर्घटनाएं 2021 की तुलना में 2024 मार्च तक लगभग छह प्रतिशत बढ़ गयी हैं. परिवहन विभाग के मुताबिक पिछले तीन वर्षों में कुल सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक दुर्घटनाएं ओवरटेक से हो रही है. विभागीय समीक्षा में जिलों से मिली रिपोर्ट में पाया गया है कि ओवरटेक से 2021 की तुलना में 2024 मार्च तक हादसों में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

विभाग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट

परिवहन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 2021 में तीन, 2022-23 में चार और 2024 मार्च में बढ़कर छह प्रतिशत हो गयी है. इस रिपोर्ट के बाद विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ओवरटेक मामले में हर माह की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेजें. साथ ही, वाहन ओवरटेक नहीं करें, इसके लिए जिलों में क्या कदम उठाये गये हैं, इस संबंध में पूरी रिपोर्ट बनायी जाए.

ओवरटेक करने वाली गाड़ियों पर होगी सख्ती

विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ओवरटेक गाड़ियों पर सख्ती की जाए. डीटीओ, एमवीआइ सहित सभी यातायात पुलिस को सख्ती करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इनके नेतृत्व में सभी जिलों में विशेष टीम बनाकर गाड़ियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बार-बार ओवरटेक करने वाली गाड़ियों को जब्त किया जाए. वाहन मालिकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि दोबारा से गाड़ी चलाते समय ओवरटेक नहीं करें.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

हाइवे पर जांच के लिए रहेगी अगल से टीम

विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी हाइवे पर अलग से विशेष टीम बनाकर जांच ओवरटेक करने वाली गाड़ी पर जुर्माना लगाया जाए. हाइवे पर स्पीडगन, कैमरा की मदद से ओवरटेक करने और तेज रफ्तार वाली गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाए. शहर की सड़कों पर भी निगरानी बढ़ाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version