Bihar: पछुआ का कहर, अगलगी से छह की मौत, समस्तीपुर में 250 एकड़ में गेहूं की फसल राख

Bihar: बिहार में चैत माह में भी पछुआ का कहर बरप रहा है. पिछले 24 घंटे में करीब एक दर्जन अगलगी की घटनाएं हो चुकी है. इन घटनाओं में छह लोगों की झुलने से मौत हो चुकी है, कई घायल हैं.

By Ashish Jha | April 3, 2024 10:09 AM

Bihar: पटना-मुजफ्फरपुर. राज्यभर में चल रही पछुआ हवा के कारण आग लगने से चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गयी. अगलगी की इन घटनाओं में गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गयी. समस्तीपुर के रोसड़ा तथा शिवाजीनगर में 250 एकड़ में लगी गेहूं की फसल नष्ट हो गयी. मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ में 80 साल के जय नारायण मिश्र की जिंदा जल कर मौत हो गयी. वहीं, मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के सोती भेड़ियाही में अगलगी से डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गयी. उसकी पहचान अखिलेश मल्लिक की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई.

सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, भाई और बहन की मौत

उधर, गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार लगी आग में 10 लोगों के घर जल गये. इसमें दो बच्चों की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जबकि बचाने में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों की पहचान ब्रजेश महतो की पुत्री निशानी कुमारी (6-वर्ष) व कुलदीप कुमार (2-वर्ष) के रूप में हुई. सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा ली. आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

एक घर सहित गेहूं की फसल जलकर राख, लाखों का नुकसान

वैशाली के रुस्तमपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में आग लगने से दयानंद राय की 10 वर्षीया बेटी आलिया की झुलस कर मौत हो गयी. वहीं दंपती भी झुलस गये. इस घटना में पांच घर जल गये. तीन गाय की झुलसने से मौत हो गयी, जबकि दो गाय बुरी तरह झुलस गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना की सूचना के बाद पशु चिकित्सा पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. भागलपुर के मधेपुरा के सदर प्रखंड के महेशुआ गांव में सोमवार की रात 40 घर जल गये. इस घटना में एक बच्ची जिंदा जल गयी. मृतका की पहचान महेशुआ निवासी श्रवण कुमार दास की सात वर्षीय बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

वीटीआर के जंगल में लगी आग

दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी व तेज पछुआ हवा के कारण वीटीआर के वन क्षेत्रों में अगलगी की घटनाएं तेज हो गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया. तेज पछुआ हवा के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही. जंगल धू-धू कर जल रहा था. इस अगलगी से जंगल व वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि आग बुझाने में वन कर्मियों की टीम को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रामपुर वन परिसर के वनरक्षी गौरीशंकर दुबे ने बताया कि वन कक्ष संख्या छह के जंगल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया था. जिसकी सूचना पर वन कर्मियों की टीम के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाया लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version