बिहार में जीते हुए पैक्स अध्यक्षों पर हो रहे हमले, किसी को कार में तो किसी को घर में घुसकर मारी गोली
बिहार में पैक्स चुनाव का परिणाम आने के बाद अब चुनावी रंजिश में जानलेवा हमले हो रहे हैं. किसी को कार में तो किसी को घर के अंदर घुसकर गोली मारी गयी है. जानिए तीन घटनाओं को...
बिहार में पैक्स चुनाव परिणाम (Bihar Pacs Election Result) सामने आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. एक के बाद एक करके ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष पद पर जीते हुए प्रत्याशी की हत्या का मामला भी सामने आ चुका है. जिसने पुलिस के सामने भी एक चुनौती खड़ी कर दी है. औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. जबकि अररिया में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. नालंदा में भी पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतने के कुछ ही घंटों के बाद उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मार दी थी.
औरंगबााद में पैक्स अध्यक्ष के पति की हत्या
औरंगाबाद में अंकोरहा गांव निवासी संजय सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. संजय सिंह की हत्या चुनावी रंजिश में की गयी है ऐसी चर्चा लोगों के बीच है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक संजय सिंह की पत्नी पैक्स चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनी थीं. वहीं वो खुद नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष थे. इधर, एक अलग मामले में औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में पैक्स चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, कार का पीछा करके गोलियों से भून डाला
अररिया में कार में बैठे नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
अररिया में भी पैक्स अध्यक्ष पर गोलीबारी की गयी. पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल को शनिवार को उरलाहा चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी. गोली उस वक्त मारी गयी जब पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल उरलाहा चौक पर अपनी चार चक्का वाहन में बैठे हुए थे. उसी समय बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें गाड़ी का शीशा तोड़कर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गये. संतोष मंडल के पसली में गोली फंसी हुई है. पलासी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अररिया रेफर कर दिया गया है.
नालंदा में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को घर में घुसकर मारी गोली
गौरतलब है कि पिछले दिनों नालंदा में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने के ठीक बाद एक प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया था. नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए. बिहारशरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवचरण विजय रिजल्ट घोषित होने के बाद जीत का जश्न मनाकर घर ही लौटे थे कि बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी. जबकि दूसरी घटना तेलमर थाना क्षेत्र में हुई थी जहां चुनावी रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गयी थी.