11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, इलेक्शन की तारीख घोषित, जानें शेड्यूल

Bihar Pacs Election: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की संभावित तिथि जारी कर दी है. 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच पांच चरणों में पैक्स चुनाव सम्पन्न किया जाएगा.

Bihar Pacs Election: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की संभावित तिथि जारी कर दी है. 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच पांच चरणों में पैक्स चुनाव सम्पन्न किया जाएगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जारी तिथि के अनुसार तैयारी में जुटने को कहा है.

चुनाव तैयारी को लेकर प्राधिकार ने 16 अक्टूबर को अहम बैठक बुलाई है. बता दें कि बिहार में 8463 पैक्स हैं. इनमें से ज्यादातर पैक्स का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो जाएगा. सभी पैक्स में कुल 1 करोड़ 40 लाख सदस्य हैं. इस बार 54000 और नए पैक्स बनाए गए हैं. जो चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे.

पहले चरण में 26 नवंबर को डाला जाएगा वोट

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी संभावित तिथि के अनुसार पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाला जाएगा. इसके लिए उम्मीदवार को 11 से 13 नवंबर तक नामांकन करना होगा. दूसरे चरण में 27 नवंबर को वोटिंग होगी, इसके लिए 13 से 16 नवंबर तक नामांकन होगा. तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी और नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच होगा. चौथे चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और इसके लिए 17 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा. वहीं पांचवे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 3 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए 19 से 21 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा.

Also Read: स्मार्ट मीटर में हो रही गड़बड़ी तो यहां करें शिकायत, नहीं पड़ेगी वकील की जरूरत, खुद बहस करने की छूट

25 अक्टूबर को आएगी अंतिम मतदाता सूची

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 25 अक्टूबर को पैक्स की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित किया जाएगा. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पैक्स में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 अक्टूबर को किया गया है. सदस्य 22 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति और दावा कर सकते हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें