बिहार पैक्स चुनाव में बूथ से पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार, शराब पीकर प्रत्याशी के लिए खुद कर रहे थे वोट

बिहार में पैक्स चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक को शराब के नशे में पाया गिया. एक प्रत्याशी के लिए वो खुद वोट गिरा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 30, 2024 3:23 PM
an image

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन पैक्स चुनाव (Bihar Pacs Election) में जब एक शिक्षक की ड्यूटी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में लगी तो वो मतदान के दिन शराब पीकर ही वोटिंग कराने मतदान केंद्र पर पहुंच गए. पैक्स प्रत्याशी के समर्थन में बैलेट पेपर गिरा रहे प्रिजाइडिंग ऑफिसर को पुलिस ने मतदान केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया. मामला खगड़िया के गोगरी का है. निर्वाची पदाधिकारी ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

खगड़िया में शराब पीकर पैक्स प्रत्याशी के समर्थन में जेब से बैलेट पेपर निकालकर बॉक्स में गिरा रहे प्रिजाइडिंग ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, गोगरी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान के दौरान इटहरी पंचायत के पंचायत भवन शिरनियां काली स्थान स्थित मतदान केंद्र संख्या 1 (क) पर शराब के नशे में धुत्त प्रिजाइडिंग ऑफिसर ( शिक्षक ) राजीव कुमार एक प्रत्याशी के समर्थन में खुद से ही अपनी जेब में रखे बैलेट पेपर को बॉक्स में गिरा रहे थे. प्रिजाइडिंग ऑफिसर की करतूत देखकर वहां मौजूद दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मतदान केंद्र पर ही उक्त कर्मी को रोक लिया. दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने घटना की जानकारी गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पंडित और गोगरी थानाध्यक्ष अजित कुमार को दी.

ALSO READ: भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़

प्रिजाइडिंग ऑफिसर गिरफ्तार, शराब पीने की हुई पुष्टि

घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी और गोगरी थानाध्यक्ष मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रिजाइडिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया. थाना पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन मंगाकर जांच किया गया. जिसमें प्रिजाइडिंग ऑफिसर के शराब पीने की पुष्टि हुई. दूसरे पक्ष के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि अन्य पैक्स प्रत्याशी के समर्थन में प्रिजाइडिंग ऑफिसर सुबह से ही काम कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रिजाइडिंग ऑफिसर 1 (क) पूर्वी भाग मतदान केंद्र पर तैनात किये गए थे.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

बता दें कि इटहरी पंचायत में पड़ोस में रहने वाले दो प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष के पद पर आमने सामने थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब पीकर प्रिजाइडिंग ऑफिसर राजीव कुमार के द्वारा एक प्रत्याशी खास के लिए वो एक तरफा वोटिंग करा रहे थे. जिसपर आपत्ति व्यक्त किया गया था.

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बोले…

गोगरी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान एक प्रत्याशी का समर्थन करने और शराब पीकर मतदान कराना बहुत ही गंभीर आरोप है. उक्त केंद्र पर तुरंत ही दूसरा प्रिजाइडिंग ऑफिसर को नियुक्त किया गया. शराबी प्रिजाइडिंग अफसर राजीव कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जेल भेजा जायेगा और निलंबित भी किया जायेगा.

Exit mobile version