बिहार पैक्स चुनाव: बूथ पर वोटर की मौत, मतदान पेटी जमा कर रहे पीठासीन पदाधिकारी बेहोश होकर गिरे

बिहार पैक्स चुनाव के दौरान दो अलग-अलग जिलों में वोटर और पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ गयी. सुपौल में बूथ पर ही वोटर की मौत हो गयी जबकि गया में पीठासीन पदाधिकारी बेहोश होकर गिर गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 4, 2024 10:11 AM
an image

Bihar Pacs Election: बिहार में पैक्स चुनाव के दौरान दो जिलों में अलग-अलग घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक पीठासीन पदाधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. घटना सुपौल और गया जिले की है. सुपौल में वोट डालने पहुंचे एक मतदाता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. वहीं गया के बेलागंज में वज्रगृह में मतपेटी जमा कराने गए पीठासीन अधिकारी अचेत होकर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

वोट डालने पहुंचे बजुर्ग की मतदान केंद्र में हो गयी मौत

सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत चिलौनी दक्षिण पंचायत स्थित उच्च मध्य विद्यालय दीवानगंज के बूथ संख्या 10 बी पर एक वोटर की मौत हो गयी. वोट डालने के दौरान ही उक्त वोटर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गयी. मृतक की पहचान चिलौनी दक्षिण पंचायत के मुखिया कृष्णदेव मंडल के चचेरे भाई 63 वर्षीय लाल बहादुर मंडल के रूप में की गयी है जो पैक्स चुनाव के दौरान बूथ संख्या 10 बी पर वोट डालने गये थे.

ALSO READ: बिहार में आधा पुल बनाकर ही सामान समेटकर भाग गया ठेकेदार, अब ब्लैकलिस्ट करने की हो रही तैयारी…

अचानक बिगड़ी तबीयत और चली गयी जान

मिली जानकारी के अनुसार, लाल बहादुर मंडल जैसे ही वोट डालने के लिए पेपर पर अपना सिग्नेचर करके पर्ची लेने के लिए आगे बढ़े, उसी समय वो बुरी तरह कांपने लगे. पूरे शरीर में उन्हें कंपन महसूस होने लगा. जबतक लोग कुछ समझ पाते वे अचानक गिर पड़े. बूथ पर मौजूद मतदाता और पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें पुलिस वाहन की मदद से सीएचसी प्रतापगंज लाया.जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गया में पीठासीन अधिकारी अचेत होकर गिरे

दूसरी घटना गया के बेलागंज की है जहां प्रखंड कार्यालय स्थित बज्रगृह में मतपेटी जमा कराने के दौरान एक पीठासीन अधिकारी अचेत होकर नीचे गिर गए. उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. पैक्स चुनाव में भलुआ 2 के मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी ललित कुमार के साथ यह हादसा हुआ जब वो वोटिंग संपन्न होने के बाद मतदान पेटी को जमा कराने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. जब उनके बेहोश होने की जानकारी बीडीओ को मिली तो उन्होंने अपनी गाड़ी से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि हाई ब्लडप्रेशर के कारण उक्त कर्मी बेहोश हो गए थे अब वो खतरे से बाहर हैं.

Exit mobile version