बिहार में पैक्स चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुरू, बक्सर और मुजफ्फरपुर में किए गए पुख्ता इंतजाम

Bihar pacs voting: हर तीन मतदान केंद्र पर एक पीसीसीपी (प्रोसेस कंट्रोल पॉइंट) और आठ केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. मतों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालयों पर होगी.

By Ashish Jha | November 26, 2024 8:06 AM

Bihar pacs voting: पटना. बिहार में पहले चरण के पैक्स (Primary Agricultural Credit Societies) चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी हैं. आज बक्सर और मुजफ्फरपुर जिले में मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सोमवार को ही सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मतदान कर्मियों को सामग्री वितरित कर दी गयी थी. हर तीन मतदान केंद्र पर एक पीसीसीपी (प्रोसेस कंट्रोल पॉइंट) और आठ केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं. मतों की गिनती 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालयों पर होगी.

सुबह सात बजे से मतदान शुरू

बक्सर जिले के छह प्रखंडों – चौसा, सिमरी, चौगाई, राजपुर, चक्की और ब्रह्मपुर में सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा. कुल 188 मतदान केंद्रों पर 1,02,666 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन प्रखंडों में 61 पैक्स के अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में आज चार प्रखंडों – बोचहा, गायघाट, कटरा और औराई में पैक्स चुनाव हो रहा है. यहां मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक चलेगा. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मतदाताओं की सुविधा के लिए अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग के मतपत्र निर्धारित किए गए हैं.

प्रशासन का निर्देश और मतदाताओं से अपील

जिला प्रशासन ने निर्वाची पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के निर्देश दिए हैं. मतदाताओं से अपील की गई है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भाग लें. पहले चरण के इस चुनाव को जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर आ रहे हैं. प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदान के बाद मतगणना सुचारु रूप से कराने के लिए प्रशासन सतर्क है, और यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Next Article

Exit mobile version