Bihar Panchayat Chunav : बिहार में नौ चरणों में होगा पंचायत चुनाव ? तैयारी शुरू
Bihar panchayat chunav 2021 date : बक्सर जिले में 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव के निमित प्रारंभिक तैयारी को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव नौ चरणों में कराने को लेकर तैयारी की जा रही है.
Bihar Panchayat chunav : बक्सर जिले में 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव के निमित प्रारंभिक तैयारी को लेकर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव नौ चरणों में कराने को लेकर तैयारी की जा रही है.
पिछले बार भी जिले में नौ चरणों में ही चुनाव हुआ था. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर अभी कोविड-19 के गाइडलाइन अप्राप्त है. इसकी जानकारी मिलते ही इस संबंध में जानकारी को विस्तारित किया जायेगा. डीएम ने बताया कि पूरे जिले में पंचायत चुनाव के लिये 2101 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
वर्तमान में मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण करने का कार्य किया जा रहा है. विखंडीकरण कार्य के प्रतिदिन अनुश्रवण के लिये दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में प्रत्येक प्रखंड के संवेदनशील पंचायतों की जानकारी ली गयी. ताकि संवेदनशील पंचायतों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा सके.
अभी से ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उसके विरूद्व सीसीए का प्रस्ताव थाना के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Also Read: Bihar News : राजस्व विभाग के ऑनलाइन नक्शे से गायब हो गया बिहार का ये गांव ! लोग परेशान
Posted By : Avinish kumar mishra