Bihar Panchayat Chunav Counting : विधायक की पत्नी हारीं पंचायत चुनाव, पांचवें चरण का देखें लेटेस्ट अपडेट

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में वोट डाले गये. आज पांचवें चरण के वोटों की गिनती की जा रही है. इस चरण में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला है. पांचवें चरण में 26091 पदों के लिए मतदान हुआ है जिसमें 34,24 प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 9:30 PM

छह में से पांच मुखियाओं ने बचायी सीट

छह पंचायत के घोषित चुनाव परिणाम में पांच मुखिया पुनः अपनी सीट बचाने में सफल. अभी तक के परिणाम मे पथरहट पंचायत के निवर्तमान मुखिया मीना देवी को केवल पराजय का मुंह देखना पडा है.

धनरूआ का अपडेट

धनरूआ के देवदहा पंचायत से शांति देवी मुखिया निर्वाचित, निवर्तमान मुखिया फुलवा देवी को पराजित किया.

धनरूआ का अपडेट

धनरूअ के कोसुत पंचायत से निवर्तमान मुखिया बीरेन्द्र पासवान 16 मतों से विजयी

धनरूआ का अपडेट

धनरूआ के सतपरसा पंचायत से निवर्तमान मुखिया लेंबु पासवान 827 मतो से विजयी

धनरूआ का अपडेट

धनरूआ भाग-22 से जिला परिषद के लिये चंदन कुमार निर्वाचित

धनरूआ का अपडेट

धनरूआ के सोनमई पंचायत से निवर्तमान मुखिया सरोज देवी चुनाव जीती

धनरूआ का अपडेट

धनरूआ के गोविन्दपुर बौरही पंचायत से निवर्तमान मुखिया दिलीप कुमार चुनाव जीते

जहानाबाद का अपडेट

जहानाबाद: मांदे बिगहा पंचायत से कांति देवी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.

विधायक की पत्नी हारीं

भोजपुर: विधायक मनोज मंजिल की पत्नी शिला देवी जिला परिषद पद पर चुनाव हार गई हैं.

भागलपुर से अपडेट

नारायणपुर जिला परिषद क्षेत्र से उषा मिश्रा(भारतेंदु मिश्रा) विजयी हुए.

पटना का परिणाम

पटना: खुसरुपुर की सुकरबेगचक पंचायत से अनिता देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी है.

दरभंगा का परिणाम

दरभंगा के बासोपट्टी के महिनाथपुर पंचायत से भोला साह और छतौनी पंचायत से किशोर साह मुखिया बने हैं.

पूर्व मुखिया ने निर्वतमान मुखिया को हराया

शेखपुरा के मेहुस पंचायत में निर्वतमान मुखिया चितरंजन कुमार को हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व मुखिया जयराम सिंह ने 296 वोट से जीत दर्ज की है.

औरंगाबाद का परिणाम 

औरंगाबाद में आज पांचवें चरण के वोट गिने जा रहे हैं. यहां के दाउदनगर प्रखंड में मुखिया पद पर संजू देवी ने जीत दर्ज की है.चौरी पंचायत से निशी कुमार की जीत हुई है.

दोबारा वोट गिनती

बगहा के वाल्मीकिनगर पंचायत का परिणाम आ गया है. अमित कुमार ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद उन्हें निराश होना पड़ा जब दोबारा वोटों की गिनती हुई और मुखिया पद पर पन्नालाल साह को विजयी घोषित कर दिया गया.

रोहतास जिला के मतगणना के नतीजे –

प्रखंड -अकोढ़ीगोला

पंचायत-बलिगांव

पद-मुखिया

पूनम देवी-1042 मत(विजेता)

प्रिया सिंह -872 मत

जमुई जिला से मुखिया पद के लिए परिणाम सामने आ गये हैं.

लक्ष्मीपुर प्रखंड में गौरा से संतोषी देवी, मड़ैया पंचायत से शांति देवी, मटिया पंचायत से महामनी देवी, गौरा पंचायत से संतोषी देवी, चिनवेरिया पंचायत से अश्वनी कुमार मुखिया बने हैं.

रोहतास जिला के मतगणना के नतीजे –

प्रखंड -अकोढ़ीगोला

पंचायत -तेतराध

पद-मुखिया

श्री धर्मेन्द्र चौधरी -1935 मत (विजयी प्रत्याशी)

श्री प्रमोद कुमार- 1287 मत(निकटतम प्रतिद्वंद्वी

26 और 27 अक्टूबर को काउंटिंग

बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के पांचवे चरण में पड़े वोटों की गिनती के लिए दो दिन तय किये गये हैं. काउंटिंग के लिए 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर का दिन रखा गया है.

बेटा को हराकर पिता बने मुखिया

मोतिहारी में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जहां बेटा को हराकर पिता मुखिया बने हैं. पताही के सरैया गोपाल पंचायत से सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने पुत्र हरित आकाश उर्फ अंशु सिंह को हराकर मुखिया पद का चुनाव जीत लिया.

60.79 फीसदी वोट पड़े

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 82.09% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मुंगेर में 49.07% वोट डाले गये. इस चरण के मतों की गिनती आज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version