25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Chunav Result: बिहार में गांव की सरकार में पुराने मुखिया से खुश नहीं थे लोग, नए चेहरे को दिया मौका

Bihar Panchayat Chunav 2021 Result:कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों में मुखिया पद के लिये एक को छुड़ाकर सभी पंचायतों में नये चेहरों ने जीत दर्ज की. वहीं जिस एक पंचायत में पुराने चेहरे ने दर्ज जीत की. वहीं नेवरास पंचायत में मुखिया पिंटू सिंह दोबारा जीत कर लिया है.

बिहार में पहले चरण में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. वहीं अब तक के आए चुनावी परिणाम ने कई नेताओं की निंद उड़ा दी है. कैमूर के कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 13 निवर्तमान मुखिया चुनाव हारे गए हैं. बताया जा रहा है कि लोग पुराने मुखिया के कामकाज से खुश नहीं थे और चुनाव में एंटी इनकंबेंसी खूब चला.

जानकारी के मुताबिक कुदरा प्रखंड के 14 पंचायतों में मुखिया प द के लिये एक को छुड़ाकर सभी पंचायतों में नये चेहरों ने जीत दर्ज की. वहीं जिस एक पंचायत में पुराने चेहरे ने दर्ज जीत की. वहीं नेवरास पंचायत में मुखिया पिंटू सिंह दोबारा जीत कर लिया है.

इधर, जमुई में मतगणना के दौरान पराजित होने पर रविवार को एक महिला प्रत्याशी बेहोश हो गई. जिसे चिकित्सकीय सहायता के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद 3:00 बजे के करीब खरडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद की मतगणना की जा रही थी.

इस दौरान उषा देवी नामक महिला प्रत्याशी चुनाव हार गई. जिसके बाद वह पछाड़ खाकर गिर गई. गंभीर अवस्था में उसे परिजनों ने मतगणना केंद्र से बाहर निकाला, जहां एंबुलेंस के जरिए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पंचायत में मुखिया पद पर कौन जीता व कौन हारा

1. बहेरा

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – विनोद यादव – 1518

हारे – राजकुमार सिंह – 1449

2.भदौला

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – साधना देवी – 2319

हारे – सिंपल देवी – 2113

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत

3. खरहना

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – अशोक चौरसिया -1375

हारे – रातिकचंद्र साह – 730

4. ससना

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – जैतून बीबी – 1710

हारे – उमरावती देवी – 1479

5. सलथुआ

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – रिंकी देवी – 3682

हारे – आरती देवी – 1697

6. सिसवार

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – संजय राम – 2402

हारे – चंद्रभान प्रसाद – 1752

7. नेवरास

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – धर्मेंद्र सिंह – 2019

हारे – धीरज कुमार सिंह – 1602

8. देवराढ़कला

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – मीरा देवी – 1983

हारे – कलावती देवी – 1278

9. घटाव

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – श्रीभगवान पासवान – 2151

हारे – मनोहर राम – 1255

10. चिलबिली

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – कश्मीरा देवी – 957

हारे – जूही कुमारी – 613

11. सकरी

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – धनजीत चौधरी – 2155

हारे – मनोज साह – 1216

12. मेउड़ा

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते -सुदर्शन सिंह – 1197

हारे – संजय सिंह – 827

13. डेरवा

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – शिवम सिंह -1947

हारे – राजेश कुमार सिंह- 1738

14. पचपोखरी

परिणाम – प्रत्याशी – मत

जीते – अभिमन्यु सिंह -1164

हारे – मुन्ना कुमार सिंह – 961

Also Read: Bihar Panchayat First Phase Counting Live: रोहतास में महिलाओं ने मारी बाजी, 5 में से 4 पंचायतों पर किया कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें