15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: 30 राज्यों के EVM से कराया जायेगा इलेक्शन, जानिए बिहार में कब तक होगा पंचायत चुनाव का ऐलान

Bihar Panchayat Chunav 2021 Latest News: बिहार में पंचायत आम चुनाव इवीएम से कराने तैयारी की गयी है. स्थिति यह है कि चुनाव के लिए आवंटित इवीएम के कलेक्शन में जिलों की पूरी ऊर्जा खप जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के कुल 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से बिहार पंचायत चुनाव के लिए इवीएम प्राप्त करने की अनुमति मिली है.

बिहार में पंचायत आम चुनाव इवीएम से कराने तैयारी की गयी है. स्थिति यह है कि चुनाव के लिए आवंटित इवीएम के कलेक्शन में जिलों की पूरी ऊर्जा खप जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के कुल 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से बिहार पंचायत चुनाव के लिए इवीएम प्राप्त करने की अनुमति मिली है.

इवीएम का कलेक्शन कितना दुरूह कार्य होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नालंदा जिला के पंचायत चुनाव के लिए छह राज्यों के 16 जिलों से इवीएम का संग्रह करना है. नालंदा को झारखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पुड्डुचेरी से इवीएम मंगाना होगा. इसी प्रकार से किशनगंज जिले को भी देश के छह राज्यों के 31 जिलों से इवीएम का संग्रह करना है. किशनगंज को असम, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, सिक्कम और पश्चिम बंगाल से इवीएम लाना है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में आम पंचायत चुनाव कराने के लिए विभिन्न राज्यों से एक लाख 88 हजार 376 कंट्रोल यूनिट और दो लाख आट हजार 24 बैलेट यूनिट का आवंटन किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से साढ़े सात लाख से अधिक इवीएम आपूर्ति करने का अनुरोध किया था.

फिलहाल जो इवीएम का आवंटन मिला है उसमें जिलों को लाने में चुनाव कराने से अधिक प्रयास करना होगा. फिलहाल जिलों को इवीएम का जो आवंटन मिला है उसमें सीवान जिला को ओडिसा के पांच जिलों से 5786 बैलेट यूनिट व 7434 कंट्रोल यूनिट लेना है. गया जिला को ओडिसा के 23 जिलों से 9496 कंट्रोल यूनिट व 9002 बैलेट यूनिट, भोजपुर जिला को हैदराबाद के इसीआएल से 12881 बीयू व 21696 सीयू, मधेपुरा जिला को तेलंगाना के छह जिलों से 4927 बीयू व 3907 सीयू, जमुई जिला को तेलंगाना के तीन जिलों से 8071 बीयू व 4547 सीयू, नवादा जिला को तेलंगाना के छह जिलों से 5346 बीयू और 4517 सीयू, सारण जिला को केरल के चार जिलों से 9256 बीयू और 8118 सीयू, गोपालगंज जिला को केरल के दो जिलों से 6135 बीयू व 4162 सीयू प्राप्त करना है.

Also Read: बिहार समाचार: तो DGP पद छोड़ इसलिए विधायक बनना चाहते थे गुप्तेश्वर पांडेय? किया खुलासा

पटना जिला को केरल के इसीआइएल से 7718 बीयू और 4455 सीयू, बेगूसराय जिला को केरल के दो जिलों से 5047 बीयू और 4703 सीयू, मुंगेर जिला को केरल के पांच जिलों से 13944 बीयू व 8981 सीयू, मधुबनी जिला को राजस्थान के दो जिलों से 7556 बीयू व 7381 सीयू, मुजफ्फरपुर जिला को राजस्थान के चार जिलों से 14629 बीयू और 11145 सीयू, दरभंगा जिला को राजस्थान के दो जिलों से 8206 बीयू व 4884 सीयू, पूर्वी चंपारण जिला को राजस्थान के दो जिलों से 10938 बीयू और 10124 सीयू, पश्चिम चंपारण जिला को राजस्थान के दो जिलों से 8773 बीयू व 8415 सीयू, वैशाली जिला को राजस्थान के दो जिलों से 4830 बीयू व 4830 सीयू आवंटित किया गया है.

किशनगंज को असम से एक बीयू व 1233 सीयू, मिजोरम से 522 बीयू व 503 सीयू, मणिपुर से 996 बीयू व 720 सीयू, मेघालय से 370 बीयू व 200 सीयू, सिक्कम से 456 बीयू व 425 सीयू और पश्चिम बंगाल से 13 बीयू व 144 सीयू आवंटित किया गया है. समस्तीपुर जिला को बेंगलुरू से 4288 बीयू और 16402 सीयू, नालंदा जिला को झारखंड से 855 बीयू व 1458 सीयू, जम्मू-कश्मीर से 1445 बीयू व 864 सीयू, दिल्ली से 784 बीयू व 291 सीयू, पंजाब से 650 बीयू व 650 सीयू, हरियाणा से 19 बीयू व 15 सीयू और पुड्डुचेरी से 37 बीयू व 33 सीयू आवंटित किया गया है.

इसी प्रकार से बक्सर जिला को मध्यप्रदेश से 5025 बीयू व 2605 सीयू, अररिया जिला को महाराष्ट्र के 14 जिलों से 5232 बीयू व 6514 सीयू, भागलपुर जिला को अरुणांचल प्रदेश से 6368 बीयू व 6118 सीयू, बांका जिला को गुजरात के 12 जिलों से 4657 बीयू व 7105 सीयू, कैमूर जिला को तीन राज्यों के 28 जिलों में से उत्तराखंड से 11782 बीयू व 3516 सीयू, दादर नगर हवेली से 797 बीयू व 677 सीयू, उत्तर प्रदेश से 9042 बीयू व 2754 सीयू लाना है. पूर्णिया जिला को नागालैंड के 12 जिलों से 3839 बीयू व 3528 सीयू, शिवहर जिला को त्रिपुरा से 3064 बीयू व 2766 सीयू और शेखपुरा जिला को तमिलनाडु से 1073 बीयू और 1652 सीयू लाना है.

Also Read: Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में अक्टूबर से पहले हो सकता है पंचायत चुनाव, जानिए कब जारी होगा कार्यक्रम

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें