लाइव अपडेट
62.81 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें और आखिरी चरण का मतदान छिटपुट हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. अंतिम चरण में कुल 62.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. 59.98 प्रतिशत पुरुष जबकि 65.65 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक 71 प्रतिशत मतदान पश्चिम चंपारण में हुआ.
दो जगहों पर होगा फिर मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कुशेश्वर स्थान में एक बूथ पर हंगामा. हंगामा के बाद दोबारा चुनाव का आदेश दिया गया है. मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वैशाली में एक बूथ पर लगा गलत बैलेट, इसलिए वहां भी होगा दोबारा चुनाव
11वें और आखिरी चरण के मतदान का समय खत्म
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें और आखिरी चरण का मतदान छिटपुट हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला. अब केवल वही वोट दे पायेंगे जो पांच बजे से पहले कतार में लग चुके हैं.
चुनावी रंजिश में पुजारी की हत्या
सासाराम. चुनावी रंजिश में पुजारी की गोली मारकर हत्या, बघैला ओपी के सियांवक की है घटना.
नालंदा में भारी हंगामा, बूथ संख्या 133 पर जमकर पथराव
नालंदा में पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया है. अस्थावां प्रखंड के कैला पंचायत के 133 बूथों पर ईवीएम खराब होने पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया है. घटना की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी गांव पहुंच कर लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले को शांत कराया.
वोटरों की लंबी लाइन
बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए ईवीएम से मतदान कराया जा रहा है, वहीं पंच व सरपंच पद के मतपत्र से मतदान कराये जा रहे हैं. वोटरों की लंबी लाइन लगी है.
निर्भय होकर लोगों ने दिया वोट
बगहा. नीतीश सरकार के आने से पहले तक गुंडा, गन्ना और गंडक से पहचान रखनेवाले चार प्रखंडों में रविवार को लोगों ने जम कर अपने मत का प्रयोग किया. निर्भय होकर लोग अपने घरों से निकले और बिना किसी डर और भय के वोट दिया.
चुनाव का बहिष्कार
मनेर के सिंघारा पंचायत में बूथ संख्या 159 एवं बूथ संख्या 159 क के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.
वोटरों की लंबी लाइन
सारण जिला के दरियापुर प्रखंड में मतदान करने के लिए वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है.
पुलिस से कहासुनी
सिवान जिला के दरौली प्रखंड के मतदान केंद्र पर एक वोटर की पुलिस से कहासुनी, वोटर को असांव थाने ले जाया गया.
बेतिया में बाघिन की मौत
बेतिया: मानपुर जंगल में बाघिन की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौत मामले की जांच में जुटी है. बाघिन की उम्र 9 से 10 साल के बीच बतायी जा रही है.
बेगूसराय में लाठीचार्ज के बाद बवाल
बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के बूथ नंबर 58 पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस बूथ के आस पास ही लोगों के घर हैं. लोग अपने घरों के पास थे. पुलिस को ऐसा लगा कि लोग मतदान प्रभावित करने खड़े हैं. जिसके बाद लाठीचार्ज कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीण भड़क गये और पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गयी.
बेगूसराय में मतदान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज
बेगूसराय में अंतिम फेज के मतदान के दौरान माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया है. घर के पास भीड़ रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नोकझोंक बढ़ गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण और अधिक भड़क गये.
सिवान में एक व्यक्ति हिरासत में
सिवान जिला के दरौली प्रखंड में आज मतदान हो रहा है. यहां के प्राथमिक विद्यालय पिहुली के मतदान केंद्र संख्या 214 पर एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
पटना: लखनी बिगहा पंचायत के मखुदमपुर स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां वोट डाले जा रहे हैं.
अंतिम चरण के पहले बहा लहू
बिहार में अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. चुनाव शुरू होने से पहले कई ऐसे जगहों में चुनावी रंजिश में हत्याएं हुई जहां मतदान हो चुका है. पटना के बाढ़ क्षेत्र में जीते हुए उम्मीदवार की हत्या की गई.
समस्तीपुर जिले में मतदान
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है. मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिख रही है. महिला मतदाताओं में उत्साह इस चरण में भी देखा जा रहा है.
चुनावी रंजिश की घटनाओं के बीच मतदाताओं की भीड़
मधेपुरा और पटना में चुनावी रंजिश की घटनाओं के बीच बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. मनेर में मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. वहीं जमुई में भी लोग बड़ी संख्या में मतदान करने घरों से निकले हैं.
महिला मतदाताओं में उत्साह
बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में लखनी बिगहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखुदमपुर में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. बूथ नंबर 158,159 व 160 पर मतदान करने मतदाताओं की भीड़ है.
मधेपुरा में मतदान बाधित, सड़क जाम
मधेपुरा: रविवार सुबह आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी इलाके में चुनावी रंजिश में गोलीबारी हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हैं. स्थानीय बूथों पर मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई. आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. मौके पर एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ सतीश कुमार व थाना प्रभारी मौजूद दिखे.
मधेपुरा में प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या
मधेपुरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण आज है. आलमनगर प्रखंड में इस दौरान जमकर गोलीबारी हुई है. वडगांव वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी बृजमोहन कुमार की मतदान शुरू होने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं गोलीबारी में दो लोग घायल भी हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया है. मतदान कार्य बाधित है.
पटना: पुरानी पानापुर में मतदान आज
पटना: दानापुर प्रखंड के पुरानी पानापुर में मतदान आज है. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. बूथ नंबर 60,62 व 63 पर महिला व पुरुष मतदाताओं की भीड़ है. सभी कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं.
मधेपुरा में प्रत्याशी की हत्या
मधेपुरा जिला के आलमनगर प्रखंड में आज मतदान है. वहीं इस प्रखंड के रतवारा ओपी अंतर्गत बरगांव में वार्ड सदस्य प्रत्याशी बिरजू मंडल की मौत गोलीबारी की घटना में हो गयी. चुनावी रंजिश को लेकर गोलीबारी की बात कही जा रही है.
गोपालगंज में मतदान
गोपालगंज-बैकुंठपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराये जा रहे हैं. जिले में 656 पदों के लिए 22 पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण में नक्सल प्रभावित 71 बूथों पर वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं..
मतदान का बहिष्कार
पटना: मनेर में मतदान का बहिष्कार किया गया है. सिंघाड़ा पंचायत लोदीपुर के बजाय तीन किलोमीटर दूर ताजपुर में बूथ होने पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है.
मनेर में लंबी कतार
पटना में पंचायत चुनाव के अंतिम फेज का आज मतदान हो रहा है. मनेर के याहियापुर बूथ नम्बर 93-89 में वोटिंग के लिए लंबी कतार लगी है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
पटना में महिला मतदाताओं में उत्साह
पटना के दानापुर प्रखंड में महिला मतदाताओं में वोटिंग के लिए उत्साह देखा जा रहा है. लखनी बिगहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदमपुर में बूथ संख्या 154 ,154 क पर सुबह से ही महिलाओं की कतार लग गई है.
पटना में मतदाताओं की कतार
पटना: दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदमपुर में बूथ संख्या 154 ,154 क पर मतदान.
पटना के दानापुर प्रखंड में वोटिंग
पटना के दानापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मुस्तफापुर में मतदान कराये जा रहे हैं.
नवनिर्वाचित मुखिया और दारोगा की हत्या
बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले की शाम अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया और दारोगा की हत्या गोली मारकर कर दी. बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर रोड में एक शादी समारोह से लौटने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मारी. जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल व पंडारक थाना के एएसआइ राजेश कुमार की मौत होग गयी.
पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के प्रखंड
बिहार पंचायत इलेक्शन के लास्ट फेज में आज पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल, रमगढ़वा, सुगौली प्रखंड में आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पश्चिम चंपारण जिले के भितहां और मधुबनी व पिपरासी प्रखंड में मतदान आज है.
सिवान, गोपालगंज, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंड
बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज सीवान जिले के जीरादेई, दरौली, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, वैशाली जिले के राघोपुर, देसरी और मुजफ्फरपुर जिले में केटरा प्रखंड के अंदर वोट डाले जा रहे हैं.
भोजपुर, पटना, नालंदा और सारण जिले के प्रखंड
बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज भोजपुर जिले के शाहपुर, पटना जिले के मनेर, दानापुर, नालंदा जिले के अस्थावां, करायपरसुराय, सारण जिले के परसा, दरियापुर और मकेर में वोट डाले जा रहे हैं.
कड़ी निगरानी में मतदान
अंतिम चरण के मतदान को लेकर जिला पुलिस बल, गृहरक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं सैप के जवानों की तैनाती की गई है.
27 हजार पुलिस व सुरक्षाबलों की तैनाती
अंतिम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतदान भवनों में 365 नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. 27 हजार पुलिस एवं सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
4,946 मतदान भवन में डाले जा रहे वोट
मतदान केंद्रों पर वोटिंग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदाता भी सुबह से ही कई बूथों पर कतार में लग गये और वोटिंग के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. अंतिम फेज में पड़ने वाले वोटों के लिए 4,946 मतदान भवन तय किए गए हैं, जिसमें 365 नक्सल प्रभावित हैं.