Loading election data...

Bihar Panchayat Chunav : छठे चरण में 61.07 फीसदी मतदान, 65.62 फीसदी महिला ने डाला वोट

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आज होना है. सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. इस चरण में सूबे के 37 जिलों में मतदाता वोट डालेंगे. 57 प्रखंडों में 11हजार 959 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इस चरण में 67,00,570 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 7:10 PM
an image
12 हजार लोगों ने बोगस वोटिंग का प्रयास किया

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में 12 हजार लोगों ने बोगस वोटिंग का प्रयास किया, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

65.62 फीसदी महिला और 56.52 फीसदी पुरुष वोटरों ने डाला वोट

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में समय खत्म होने तक 65.62 फीसदी महिला और 56.52 फीसदी पुरुष वोटरों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया

मतदान जारी

रोसड़ा के शिवाजी नगर प्रखंड के बूथ संख्या 30 पर अब भी मतदान जारी और किशनगंज के दिघलबैंक ब्लॉक अंतर्गत बूथ नंबर 212 पर 6 बजे बाद भी मतदान जारी

छठे चरण में 61.07 फीसदी मतदान

बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण में 61.07 फीसदी मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंडों में शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न

37 जिलों के 57 प्रखंडों में शांतिपूर्ण वोटिंग

बिहार में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में शांतिपूर्ण वोटिंग. छठे चरण के लिए सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग

जिले में छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

गया. जिले के बांकेबाजार, शेरघाटी व आमस प्रखंडों की 29 पंचायतों के 414 मतदान केंद्रों पर बुधवार को छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

मोतिहारी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा EVM
Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 11
हमले में आधा दर्जन पुलिस अफसर घायल

मोतिहारी में वोटिंग के दौरान भारी बवाल कल्याणपुर के पिपरा बूथ 273 पर उपद्रव हमले में आधे दर्जन पुलिस अफसर घायल, EVM के 4 कंट्रोल यूनिट को किया डैमेज.

पोलिंग एजेंट गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर- बरुराज के बूथ संख्या 77 से पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, मारपीट के मामले में था फरार, पंचायत चुनाव के दौरान की थी मारपीट

बोगस वोटिंग को लेकर भारी हंगामा

छपरा- बोगस वोटिंग को लेकर भारी हंगामा. दिघवारा के बस्ती जलाल बूथ पर हंगामा. एसपी संतोष कुमार ने बूथ का किया दौरा.

मुंगेर : नक्सलग्रस्त बंगलबा में मतदान केंद्र में उमड़ी मतदाताओं की भीड़
Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 12
मुंगेर : मध्यविद्यालय ओडाबग़ीचा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी नवीन कुमार
Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 13
एसडीएम और डीएसपी के वाहन पर पथराव

सासाराम के नासरीगंज प्रखंड में 31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यहां महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड की बंकीखाल पंचायत में चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम और डीएसपी के वाहन पर पथराव किया है. पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

महिसोना पंचायत के बूथ संख्या 128 पर वोटिंग रद्द

महिसोना पंचायत के बूथ संख्या 128 पर वोटिंग रद्द कर दी गयी है.. इसकी जानकारी होते है लखीसराय पंचायत समिति पद के लिए मतदान रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दूसरे पंचायत का EVM होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है.

जांच करने पहुंचे मोतिहारी जिला के निर्वाचन पदाधिकारी

मोतिहारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत शंभुचक पंचायत में बूथ संख्या 120, 121, 122, 123, 124 की जांच करने पहुंचे है.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 14
बक्सर में 11 बजे तक हुआ 27.54% मतदान

बक्सर में 11 बजे तक 27.54% मतदान हो चुका है. वहीं पुरुष वोटर 26.58 प्रतिशत और महिला वोटर 28.50 प्रतिशत मतदान कर चुके है. वहीं, लौरिया पंचायत में 34.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. 28.81 प्रतिशत पुरुष और 29.83 महिला वोटर मतदान कर चुके है.

कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत शंभुचक पंचायत में वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 15
गोपालगंज में अधिकारियों की गाड़ी पर पथराव, हिरासत में दो दर्जन लोग

गोपालगंज के उचकागांव में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान बवाल मचा है. वोटिंग के दौरान हड़कंप मचा है. पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीएम और डीएसपी की गाड़ी पर पथराव किया गया है.

मोतिहारी में मतदान

मोतिहारी में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है. कल्याणपुर के सिसवा पटना हाई स्कूल में बनाए गए बूथ पर मतदाताओ की भीड़ उमड़ी हुई है.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 16
हाजीपुर में पुलिस की लाठियां बरसीं

हाजीपुर में बूथ पर दो मुखिया उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई तो मतदान बाधित हुआ. पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. उपद्रव करने वाले तत्वों को पुलिस ने खदेड़ा.

हाजीपुर:  बूथ पर झड़प, ईवीएम को भी तोड़ा

हाजीपुर के राजापकड़ के बूथ नंबर 147 पर बवाल मचा है. दो मुखिया उम्मीदवारों के समर्थक जब आपस में उलझे तो जमकर मारपीट हुई. इस दौरान ईवीएम को भी तोड़ दिया गया.

हाजीपुर में हंगामा

हाजीपुर में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हंगामा हुआ है. राजापकड़ के बूथ नंबर 147 पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये.

भागलपुर के नवगछिया में मतदान

भागलपुर के नवगछिया में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. भागलपुर जिले के खरीक, नवगछिया प्रखंड में आज वोट डाले जा रहे हैं.

पटना: मसौढ़ी व पुनपुन प्रखंड

पटना: मसौढ़ी व पुनपुन प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी क्रमशः अमरेश कुमार व शैलेश कुमार केसरी ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करे तो सूचना पदाधिकारी को दें.

सहरसा के सोनबर्षा प्रखंड में गोलीबारी

सहरसा के सोनबर्षा प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के पचलख गांव में गोली चली है. चुनावी रंजिश के कारण गोलीबारी की गई. तीन युवकों को गोली लगी है. एक युवक पंकज कामत की हालत गंभीर है. जख्मी मंगल यादव और राज कुमार ठाकुर खतरे से बाहर है. इन दोनों को गोली हाथ और पांव में लगी है. घटना का कारण पंचायत चुनाव बताया जा रहा है.

औरंगाबाद के गोह में मतदान

औरंगाबाद के गोह में वोट के लिए मतदाताओं की भीड़ बूथों पर है. लोग कतार में लगकर अपना वोट डाल रहे हैं.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 17
लखीसराय में मुखिया प्रत्‍याशियों के दो गुटों में मारपीट

लखीसराय में मतदान के दौरान मुखिया प्रत्‍याशियों के दो गुटों में मारपीट की खबर सामने आ रही है.बिलोरी पंचायत की निवर्तमान मुखिया के पति से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

कटिहार में पंचायत चुनाव

कटिहार में पंचायत चुनाव का मतदान जारी है. बरारी प्रखंड के बालूघाट पंचायत में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.

पूर्णिया में पुलिस और वोटरों के बीच नोकझोंक

पूर्णिया में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और वोटरों के बीच धक्का मुक्की हुई है. हरदा पंचायत के बूथ नंबर 1 पर मतदाताओं और पुलिस में नोकझोंक की खबर सामने आ रही है.

जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान

जमुई के चकाई प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं. यह प्रखंड नक्सल प्रभावित माना जाता है. लेकिन मतदाताओं के अंदर उत्साह देखा जा रहा है. लोग वोट डालने बूथों पर खड़े हैं. वहीं सुरक्षा के कड‍़े इंतजाम क्षेत्र में किये गये हैं.

खगड़िया के 9 पंचायतों में मतदान

खगड़िया के 9 पंचायतों के 147 बूथों पर वोट पड़ रहा है. रहीमपुर पंचायत बाढ़ग्रस्त इलाका है. यहां सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंचकर लाइन में लगे हैं और वोट डाल रहे हैं.

नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में नक्सल प्रभावित इलाकों में भी इस बार मतदाताओं में जोश देखा गया है. महिला मतदाता भी घरों से निकलकर वोट डाल रही हैं. मुंगेर के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.

बगहा में विधायक ने डाला अपना वोट

बगहा में रामनगर प्रखंड के भावल पंचायत के बुथ संख्या 109 पर बगहा के विधायक राम सिंह ने अपना वोट डाला.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 18
पटना में मतदान

मसौढ़ी में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 249 है. यहां कुल 1953 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है. मतदाताओं की कुल संख्या 1,26,713 है, जिसमें पुरुष मतदाता 66,159 और महिला मतदाता 60,554 हैं. दूसरी ओर पुनपुन प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 174 है. यहां कुल 1249 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 92,752 है.

मतदाताओं में दिख रहा जोश

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के इटिम्हा पंचायत के बूथ संख्या 95 पर मतदाताओं के जोश का एक नजारा दिखा. दोनों पैर से दिव्यांग अनिल कुमार को गोद में उठाकर उनके बड़े भाई बूथ तक लेकर आए और वोट डलवाया.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 19
बगहा के रामनगर प्रखंड में वोटिंग रुका

पश्चिम चंपारण: बगहा के रामनगर प्रखंड की सभी 18 पंचायतों में वोटिंग आज है. रामनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव 7:00 बजे से ही शुरू हो गया है. बूथ नंबर 208पर तकनीकी कारणों से मतदान रुका हुआ है. वोटर लाइन में खड़े हैं.

Bihar panchayat chunav : छठे चरण में 61. 07 फीसदी मतदान, 65. 62 फीसदी महिला ने डाला वोट 20
कुर्साकांटा प्रखंड में मतदाताओं की कतार

अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड में बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. वोट डालने के लिए लोग सुबह-सुबह अपने घरों से निकल गये हैं.

फुलवारी के विधायक पर केस दर्ज

फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ पुनपुन के सीओ इंद्राणी देवी ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता का मामला पीपरा थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में विधायक पर आरोप है कि सोमवार को प्रचार अवधि समाप्त होने व बिना अनुमति के बेहरावां के निवर्तमान मुखिया के पक्ष में सभा की.

सीमावर्ती जिलों से सटे तीन पोस्ट पर लगाया गया नाका:

पटना जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मसौढ़ी के नदौल व भगवानगंज के रौनीया मोड़ व खरौना मोड़ के पास नाका चेक प्वाइंट बनाया गया है, जो मंगलवार की रात से ही कार्य करना शुरू कर दिया है.

सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी मौजूद

पटना के पुनपुन व मसौढ़ी में होने वाले पंचायत चुनाव की निगरानी प्रखंड मुख्यालय में मौजूद जिला के अधिकारी करते रहेंगे. जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में पुनपुन में दंडाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता कुमारिल सत्य नंदन व भारतीय पुलिस सेवा के पटना के एसडीपीओ संदीप सिंह आदि निर्देश देंगे.

पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में मतदान

मसौढ़ी में 17 पंचायतों के लिए और जिला पर्षद की तीन सीटों के लिए चुनाव होगा. वहीं पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए और यहां से जिला पर्षद की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. दोनों ही प्रखंडों में पंचायतों के लिये त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन अपनी ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली है.

पटना जिले में वोटिंग

पटना जिले में चल रहे पंचायत चुनावों में आज बुधवार को मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में मतदान हो रहा है. इन दोनों ही प्रखंडों में मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

37 जिलों में वोटिंग शुरू

बिहार के 37 जिलों में वोटिंग शुरू हो गयी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू किया गया है. बूथों पर सुबह से ही लोग कतारों में लगने लगे हैं. पहले के 5 चरणों में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा चुका है.

13 और 14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

आज छठे चरण में पड़ने वाले वोटों की गिनती के लिए 13 और 14 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है. इस दिन सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.

प्रखंडों की जिलेवार जानकारी

इस चरण में जिन जिलों के प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे उनमें ये भी शामिल हैं…

बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड

खगड़िया जिले के खगड़िया प्रखंड

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड

जमुई जिले के चकाई प्रखंड

भागलपुर जिले के खरीक, नवगछिया प्रखंड

बांका जिले के बाराहाट प्रखंड

प्रखंडों की जिलेवार जानकारी

इस चरण में जिन जिलों के प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे उनमें ये भी शामिल हैं…

सुपौल जिले के पीपरा प्रखंड

सहरसा जिले के सोनबरसा प्रखंड

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड

किशनगंज जिले के दीघलबैंक प्रखंड

पूर्णिया जिले के पूर्णिया पूर्व, डगरुआ प्रखंड

कटिहार जिले के बरारी प्रखंड

अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड

लखीसराय जिले के लखीसराय प्रखंड

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय, बरौनी प्रखंड

प्रखंडों की जिलेवार जानकारी

इस चरण में जिन जिलों के प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे उनमें ये भी शामिल हैं…

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया, कल्याणपुर प्रखंड

पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया, रामनगर प्रखंड

सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज, बेलसंड प्रखंड

शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड

दरभंगा जिले के हायाघाट, दरभंगा प्रखंड

मधुबनी जिले के बाबूबरही, अंधराठाढ़ी प्रखंड

समस्तीपुर जिले के खानपुर, शिवाजीनगर प्रखंड

प्रखंडों की जिलेवार जानकारी

इस चरण में जिन जिलों के प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे उनमें ये भी शामिल हैं…

नवादा जिले के मेसकौर, सिरदला प्रखंड

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड

जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड

सारण जिले के दीघवारा, सोनपुर प्रखंड

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड

गोपालगंज जिले के फुलवरिया, उचकागांव प्रखंड

वैशाली जिले के वैशाली, राजापाकर प्रखंड

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, मोतिपुर प्रखंड

प्रखंडों की जिलेवार जानकारी 

इस चरण में जिन जिलों के प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे उनमें ये भी शामिल हैं…

बक्सर जिले के बक्सर

भोजपुर का उदवंतनगर, सहार

कैमूर जिला नुआंव

रोहतास जिले के नोखा, नासिरीगंज

पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी

नालंदा जिले के परवलपुर, बिहारशरीफ

गया जिले के बांकेबजार, शेरघाटी, आमस

67,00, 570 मतदाता करेंगे फैसला

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के छठे चरण का मतदान आज है. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान की तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है. 67,00, 570 मतदाता इस चरण में 26,200 सीटों का फैसला करेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan
Exit mobile version