Bihar Panchayat Election : पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले युवाओं को भी मिलेगा मतदान का मौका

Panchayat Elections In Bihar News Update बिहार में पंचायत चुनावी कार्यक्रमों की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अभी तक मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन नहीं किया गया है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन के साथ मतदाता सूची के अपग्रेडेशन का कार्यक्रम जारी होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2020 6:10 PM

Panchayat Elections In Bihar News Update बिहार में पंचायत चुनावी कार्यक्रमों की तैयारी में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अभी तक मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन नहीं किया गया है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन के साथ मतदाता सूची के अपग्रेडेशन का कार्यक्रम जारी होगा.

इधर, पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले युवाओं को भी मतदाता बनने का मौका मिलेगा. नयी मतदाता सूची में करीब सात लाख नये मतदाताओं के जुड़ने की संभावना है. नयी मतदाता सूची में 85 फीसदी ग्रामीण मतदाता होंगे. साथ ही वैसे मतदाता भी सूची में नाम शामिल करा सकते हैं जो दूसरे प्रदेशों से घर लौटे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में मतदाताओं द्वारा छह प्रतिनिधियों का चुनाव एक साथ किया जायेगा. विधानसभा चुनाव की अद्यतन सूची के अनुसार राज्य में सात करोड़ 29 लाख 27 हजार 396 मतदाता हैं. इसमें शहरी और ग्रामीण मतदाता शामिल है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी को आधार मानते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाता है. विधानसभावार मतदाता सूची का प्रयोग ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किया जाता है. साथ ही मतदाताओं को सूची के प्रारूप प्रकाशन करने के बाद मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाता है.

पंचायत चुनाव के मौके पर मतदाताओं को अपना नाम सूची में शामिल कराने के बाद स्थानीय सरकार चुनने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि विधानसभा के आधार पर तैयार करायी गयी मतदाता सूची को फिर से पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड के आधार पर तैयार करना पड़ता है.

बिहार राज्य में करीब एक लाख 14 वार्ड हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाताओं को आवेदन करने का मौका मिल जायेगा.

Also Read: Panchayat Elections 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, जानिए अब तक के अपडेट्स

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version