बिहार पंचायत चुनाव : सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था इलेक्शन डेट को लेकर फेक लेटर, डीएम ने दिया FIR का आदेश
bihar panchayat election 2021: पंचायत चुनाव तिथियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र पूरी तरह से फेक व फर्जी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के काम करने वालों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.
बिहार के गया जिले में पंचायत आम चुनाव की तिथियों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि समाहरणालय गया के पत्रांक 1048 दिनांक 29.06.2021 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर जारी की गयी सूची में किसी तिथि का वर्णन नहीं किया गया है.
जबकि इसी पत्रांक दिनांक के आधार पर फर्जी तरीके से लेटर तैयार कर जिले में आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव के सभी 10 चरणों की तिथियों को अंकित कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इससे आम लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि तिथियों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र पूरी तरह से फेक व फर्जी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के काम करने वालों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.
बताते चलें कि कोरोना (Corona) की रफ्तार कम होने की वजह से आयोग ने चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज कर दी है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज के चार पदों और ग्राम कचहरी के दो पदों के लिए मतदान कराये जाने का प्रस्ताव है. इसमें आठ हजार मुखिया , आठ हजार सरपंच, एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य, एक लाख 12 हजार कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद और जिला परिषद सदस्य के 1100 पदों पर मतदान कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हर चरणों में जिलों के अंदर प्रखंड व पंचायतों की अधिसूचना जारी की जायेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra