बिहार पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों और वोटरों के लिए बने सख्त नियम, लापरवाही करने पर चुकाना होगा जुर्माना
कोरोना के दूसरे लहर ने बिहार समेत लगभग पूरे देश को बूरी तरह चपेट में लिया. संक्रमण को देखते हुए ही बिहार पंचायत चुनाव को टाल दिया गया. वहीं कोरोना की लहर जब शांत है तो चुनाव आयोग तेजी ये इलेक्शन कराने की तैयारी में जुटी है. लेकिन इस दौरान आयोग संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए सख्ती भी बरत रही है. मतदान के दौरान कोई लापरवाही नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. जिसमें मतदान केंद्रों पर वोटरों व ड्यूटी में लगे कर्मियों को मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी. लापरवाही पर जुर्माने का भी प्रावधान है. वहीं वोटिंग सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा.
कोरोना के दूसरे लहर ने बिहार समेत लगभग पूरे देश को बूरी तरह चपेट में लिया. संक्रमण को देखते हुए ही बिहार पंचायत चुनाव को टाल दिया गया. वहीं कोरोना की लहर जब शांत है तो चुनाव आयोग तेजी ये इलेक्शन कराने की तैयारी में जुटी है. लेकिन इस दौरान आयोग संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए सख्ती भी बरत रही है. मतदान के दौरान कोई लापरवाही नहीं हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. जिसमें मतदान केंद्रों पर वोटरों व ड्यूटी में लगे कर्मियों को मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी. लापरवाही पर जुर्माने का भी प्रावधान है. वहीं वोटिंग सेंटर पर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराया जाएगा.
मतदान केंद्र पर बिना मास्क के अगर कोई मतदाता वोट देने जाता है तो उसे तत्काल 50 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. चुनाव आयोग किसी भी लापरवाही पर नरमी के मूड में नहीं है. वहीं आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर मास्क के इंतजाम भी किये जाएंगे. पंचायत चुनाव के दौरान हर केंद्रों पर मतदाताओं के शारीरिक तापमान की भी जांच की जाएगी. जिनके शरीर का तापमान मानक से अधिक पाया जाएगा उन्हें अंत समय में वोट डालने का मौका मिलेगा.
पंचायत चुनाव में लगाए गए कर्मियों को मास्क व फेसशिल्ड लगाना अनिवार्य रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की पूरी प्लानिंग तैयार की है और इसे लेकर विस्तृत गाइलाइन जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार के पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 5 से अधिक लोगों के समूह में प्रचार करने की इजाजत नहीं होगी. वहीं कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन उन्हें हर हाल में सख्ती से करना होगा.
मतदान केंद्रों को अच्छी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा. साथ ही मतदान के लिए उपयोग कराये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का भी सैनिटाइजेशन होगा.प्रशिक्षण के दौरान कर्मी और अधिकारियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी. आयोग उनके लिए पीपीई कीट भी व्यवस्था करेगा. जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan