Bihar Panchayat Election 2021: मतदान के अगले दिन आ जाएगा बिहार पंचायत चुनाव का रिजल्ट, जानिए EVM के इस्तेमाल की पूरी प्लानिंग

बिहार में लंबे समय से लंबित पंचायत चुनाव की तैयारी अब तेज होने लगी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अब इस तरफ अपनी कमर कस ली है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद अब परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वोट डालने के अगले दिन ही रिजल्ट सामने आ जाएंगे. अधिक संभावना है कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराये जाये. वहीं इस क्रम में इवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी प्लानिंग की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 10:52 AM

बिहार में लंबे समय से लंबित पंचायत चुनाव की तैयारी अब तेज होने लगी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अब इस तरफ अपनी कमर कस ली है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के बाद अब परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वोट डालने के अगले दिन ही रिजल्ट सामने आ जाएंगे. अधिक संभावना है कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराये जाये. वहीं इस क्रम में इवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी प्लानिंग की गई है.

बिहार पंचायत चुनाव 10 चरणों में हो सकती है.चुनाव का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इवीएम के एक सेट का उपयोग पांच चरणों में किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस इवीएम का उपयोग पहले चरण के वोट के लिए किया जाएगा, उसी इवीएम को तीसरे चरण, पांचवें चरण, सातवें चरण और नौवें चरण में इस्तेमाल किया जाएगा. ठीक उसी तरह जिस इवीएम में दूसरे चरण के वोट पड़ेगे, उन्हीं इवीएम को चौथे चरण, छठे चरण, आठवें और दसवें चरण के लिए उपयोग में लिया जाएगा.

एक सेट इवीएम का अगले चरण के मतदान में उपयोग की बीच करीब 13-15 दिनों का वक्त दिया जायेगा. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए करीब एक लाख 14 हजार बूथों पर वोट डाले जायेंगे. जिसमें अलग-अलग राज्यों से करीब 2लाख 8 हजार 24 की संख्या में बैलेट यूनिट और एक लाख 88 हजार 376 कंट्रोल यूनिट मंगाए जाने हैं.

Also Read: Flood Impact: दूल्हा के कंधे पर दूल्हन, नदी की तेज धार में बारात, बिहार में शादी के बाद विदाई का दिखा अनोखा नजारा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के अलग-अलग जिलों में देश के अलग-अलग राज्यों से आए इवीएम मशीन उपलब्ध होंगे.राजधानी पटना में केरल से तो गया में उड़ीसा से मंगाए गए इवीएम से मतदान कराये जाएंगे.

चुनाव आयोग ने इवीएम के उपयोग की जो रणनीति अपनायी है उससे 10 चरणों में सभी बूथों पर आसानी से चुनाव कराया जा सकेगा. बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव में छह पदों यानी वार्ड सदस्य, पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान कराया जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version