Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में अक्टूबर से पहले हो सकता है पंचायत चुनाव, जानिए कब जारी होगा कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.आयुक्त ने जिलाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित गति से तैयारी करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राज्य में पंचायत आम चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर के पहले हर हाल में संपन्न करा लिये जायेंगे. जुलाई तक पंचायत आम चुनाव के कार्यक्रम जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.आयुक्त ने जिलाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित गति से तैयारी करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राज्य में पंचायत आम चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर के पहले हर हाल में संपन्न करा लिये जायेंगे. जुलाई तक पंचायत आम चुनाव के कार्यक्रम जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
जिलाधिकारियों से आयोग ने नवगठित नगर निकायों के बाद विलीन हुए ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करने का निर्देेश दिया गया. जिन ग्राम पंचायतों को नगर निकायों में परिवर्तित कर दिया गया है उनकी सूची मिलने के बाद वहां की सभी बूथों और मतदाताओं का नाम पंचायत निर्वाचन की सूची से हटाया जाना है. आयोग ने जिलों का कहा कि जिन ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है उसकी सूची जल्द तैयार कर आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
आयोग ने जिलों को इवीएम के भंडारण की व्यवस्था करने की समीक्षा की. आयोग द्वारा दूसरे राज्यों से मंगाये जाने वाले इवीएम मंगाने का निर्देश दिया. जिलों को उनके लिए आवंटित किये गये इवीएम को दूसरे राज्यों से लाने को लेकर पदाधिकारियों को नामित किये जाने का भी निर्देश दिया गया.
बूथों के भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया. आयोग ने 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. आयोग ने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी कर्मियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली जाये. वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयोग के सचिव योगेंद्र राम के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan