बिहार पंचायत चुनाव: बुधवार से शुरू होगा नॉमिनेशन का दौर, जानें किन पदों के लिए कितना तय किया गया नामांकन शुल्क
बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. आज अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगा. वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी कर दी है. जिसमें सभी पदों पर नामांकन की फीस भी बतायी गयी है.
बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. आज अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगा. वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के नॉमिनेशन को लेकर भी गाइडलाइन्स जारी कर दी है. जिसमें सभी पदों पर नामांकन की फीस भी बतायी गयी है.
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गयी जानकारी के तहत पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क के तौर पर एक-एक हजार रूपये जमा कराने होंगे. जिला परिषद पद के लिए नॉमिनेशन चार्ज दो हजार रुपये होगा. ग्राम पंचायत के पंच और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ढ़ाई-ढ़ाई सौ रुपये नामांकन शुल्क देने होंगे.
महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के लिए सभी पदों पर नामांकन शुल्क में विशेष छूट दिया जायेगा. ये उम्मीदवार सामान्य शुल्क से आधा जमा कर नॉमिनेशन करा सकेंगे. यानि आरक्षित कोटि के अंतर्गत आने वाले मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन शुल्क के तौर पर पांच सौ रूपया जमा करेंगे. वहीं आरक्षित कोटे के जिला परिषद उम्मीदवार एक हजार रूपया तथा ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रूपया शुल्क के रूप में देना होगा.
गाइडलाइन्स में इस बात को भी स्पस्ट किया गया है कि जो भी उम्मीदवार आरक्षित कोटे के तहत दावेदारी पेश करेंगे उन्हें आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए सक्षम पदाधिकारी के द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा.
Also Read: PHOTOS: पटना में 17 महीने बाद फिर शुरू हुई गंगा आरती, तसवीरों में देखें घाट किनारे का विहंगम दृश्य
नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. अनारक्षित पद पर आरक्षित कोटि का कोई भी अभ्यर्थी चुनाव लड़ सकता है. वहीं चुनाव को लेकर सभी जानकारी दे दी गयी है. अब आचार संहिता लागू होते ही पाबंदियां भी शुरू हो जाएंगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan