बिहार पंचायत चुनाव 2021 में सभी पदों के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने का मौका मिलेगा. साथ ही प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा करा सकेंगे. कोरोना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला पर्षद पद के प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है.
प्रत्याशियों को इसके साथ ही ऑनलाइन नामांकन शुल्क भी जमा कराने की सुविधा दी गई है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के पास उपस्थित होकर ऑनलाइन किये गये नामांकन पत्र की प्रति और नाजिरी रसीद की प्रति जमा कराना होगा.
प्रत्याशी के अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा. एक प्रत्याशी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इसमें एक सेट में ही नामांकन शुल्क जमा कराना होगा,दूसरे सेट में नामांकन शुल्क की छाया प्रति जमा करानी होगी. पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क वापस नहीं होता है.
नामांकन शुल्क
पद का नाम- अनारक्षित कोटि- आरक्षित कोटि
-पंचायत सदस्य- 250 रुपये- 125 रुपये
-कचहरी पंच- 250 रुपये – 125 रुपये
-मुखिया – 1000 रुपये- 500 रुपये
-सरपंच – 1000 रुपये – 500 रुपये
-पंचायत समिति सदस्य- 1000 रुपये- 500 रुपये
-जिप सदस्य – 2000 रुपये – 1000 रुपये
नोट : आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग व महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan