बिहार के भोजपुर के कटारिया पंचायत में वोटरों को एकतरफा मतदान कराने का आरोपी रिटर्निंग ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने एक वृद्व को मतदान कराने के लिए रूम में ले गए, जिसके बाद वहां पर लोग हंगामा करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव में बूथ संख्या -158 के पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है पीठासीन पदाधिकारी पर मुखिया कैंडिडेट के पक्ष में धांधली कराने का आरोप है. दरअसल, मतदान के दौरान एक बुजुर्ग को रिटर्निंग ऑफिसर लेकर गए, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया है.
वहीं बताया जा रहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ऑफिसर पर अगर आरोप सही साबित हुए तो कार्रवाई की जा सकती है. वहीं मतदान केंद्र पर नया रिटर्निंग ऑफिसर को तैनात किया गया है, जिसके बाद वोटिंग जारी है.
बताते चलें कि बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में बुधवार की सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. दूसरे चरण में 71467 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है. दूसरे चरण में 53 लाख दो हजार 73 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 27 लाख 85 हजार 441 पुरुष मतदाता, 25 लाख 16 हजार 390 महिला मतदाता और 242 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.