बिहार में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव (Bihar panchayat election 2021) के पहले सरकार प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी कर रही है. सूबे के जिलों में तैनात अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी जल्द हो सकती है. जानाकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग प्रखंड अधिकारियों (बीडीओ) को बदलने के लिए सूची तैयार कर रही है.
प्रदेश भर में फिर एक बार ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर शुरू होने वाला है. बिहार पंचायत चुनाव के पहले ही राज्य सरकार कई विभागों के अधिकारियों की बदली करने जा रही है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा है. जिसमें चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया है. जिसमें अधिकारियों की कार्यप्रणाली व चुनाव ड्यूटी से संबंधित पात्रता वगैरह का जिक्र है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान कोई भी निर्वाची पदाधिकारी अपने गृह जिले की पोस्टिंग में नहीं रहेगा. साथ ही एक ही जिला में चार साल से लागतार या तीन साल जमे अधिकारियों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. 21 जून तक ऐसे अधिकारी उस जगह से हटा लिए जाएं. बता दें कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ ही निर्वाची पदाधिकारी बनाए जाते हैं.
पत्र में लिखा गया है कि किसी विभागीय कार्रवाई के दायरे में अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी से दूर रखा जाए. वहीं आयोग के इस निर्देश के बाद अब दो सौ से अधिक बीडीओ के तबादले तय माने जा रहे हैं. जिनकी भूमिका पंचायत चुनाव में बेहद खास रहती है.
Posted By :Thakur Shaktilochan