बिहार पंचायत चुनाव के लिए वाहनों का भाड़ा किया गया तय, देखें अधिग्रहित की जाने वाली गाड़ियों की किराया सूची
बिहार पंचायत चुनाव 2021 का बिगुल बज चुका है. पहले फेज के मतदान में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव कार्य में अधिग्रहित किये जानेवाले वाहनों का भाड़ा निर्धारित कर दिया है.
बिहार पंचायत चुनाव 2021(Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज चुका है. पहले फेज के मतदान में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव कार्य में अधिग्रहित किये जानेवाले वाहनों का भाड़ा निर्धारित कर दिया है. वाहनों के भाड़े की दर 31 अगस्त 2020 को निर्धारित दर के आधार पर दिया जायेगा.
वाहनों का दैनिक भाड़ा निर्धारण किया गया है जिसमें बस (50 से अधिक बैठान क्षमता) का दैनिक भाड़ा 2850 रुपये, बस (40-49 सीट) का 2600 रुपये प्रति दिन, मिनी बस (23-39 सीट) का दैनिक भाड़ा 1950 रुपये, मैक्सी, सीटी राइड, विंगर, टैम्पो, ट्रैवलर एवं समकक्षीय वाहन (14-22 सीट) का 1500 रुपये, छोटी कार (सामान्य) 800 रुपये, छोटी कार (एसी) 900 रुपये तय किया गया है.
ट्रैक्टर-जीप-कमांडर-जिप्सी- व समकक्षीय वाहन का किराया 900 रुपये, बोलेरो-सूमो- मार्शल (सामान्य) का 1000 रुपये, बोलेरो-सूमो- मार्शल (एसी) का 1200 रुपये, जाइलो- स्कॉर्पियो- क्वालिस – टवेरा (एसी) का 1600 रुपये, विक्रम, एस मैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फोर्स, मेटाडोर का 750 रुपये, ऑटो रिक्शा का 500 रुपये, मोटरसाइकिल का 250 रुपये और भारी मालवाहक का 1950 रुपये दैनिक मुआवजा निर्धारित किया गया है.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा कर दी गयी है. पंचायत चुनाव की तारीखें को 28 जिलों में बाढ़ को ध्यान में रखते हुए जारी की गयी हैं.औसतन हर जिले में 18-22 प्रखंड हैं, जहां अलग-अलग चरणों में चुनाव के कार्यक्रम जारी िकये गये हैं. नये नगर निकायों के गठन के बाद इस चुनाव में 315 पंचायतों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. साथ ही 186 पंचायतों पर आंशिक प्रभाव पड़ा है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan