बिहार पंचायत चुनाव: कहीं ससुर को मारी गोली तो कहीं भैंसुर पर चाकू से हमला, ​निशाने पर उम्मीदवारों के रिश्तेदार

बिहार पंचायत चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला का मामला लगातार बढ़ रहा है. छपरा में मुखिया उम्मीदवार के ससुर पर तो मुजफ्फरपुर में उम्मीदवार के भैसुर पर जानलेवा हमला हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 1:37 PM

बिहार में पंचायत चुनाव का नौ चरण समाप्त हो चुका है. दसवें चरण का मतदान बुधवार को होना है. वहीं चुनावी मौसम में अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ गइ है. छपरा में नवनिर्वाचित मुखिया के ससुर को गोली मार दी गई है. वहीं सिवान में मुखिया के बेटे पर हमला हुआ है जबकि लखीसराय में मुखिया उम्मीदवार पर हमला किया गया है.

छपरा में बदमाशों ने मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के ससुर मथुरा यादव पर गोलियां दाग दी. घायल अवस्था में मथुरा यादव को एकमा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हमलावरों का पीछा भी किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की. पूरे मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

वहीं एक अन्य घटना मुजफ्फरपुर से सामने आई है. जहां सोमवार रात को औराई थाना क्षेत्र के राजखंड में जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी पूजा कुमारी के भैंसुर रविन्द्र मंडल पर चाकू से हमला कर दिया गया. अपराधियों ने रविन्द्र मंडल के साथ मारपीट की और चाकू मारकर अचेत हालत में छोड़कर भाग गये. जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

Also Read: Omicron Alert: 500 से अधिक यात्री विदेशों से लौटे बिहार,अभी तक सैकड़ों लोगों की जांच नहीं, कई संपर्क से भी दूर

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए प्रचार के दौरान रविन्द्र मंडल देर रात क्षेत्र में वोटरों के बीच पर्चा बांटकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो को रोका और नीचे उतारकर मारपीट शुरू कर दी. बाद में चाकू से हमला करके सभी फरार हो गये. वहीं लखीसराय से भी मुखिया उम्मीदवार पर हमले की बात सामने आ रही है. तो सिवान में मुखिया के बेटे पर हमला किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version