Loading election data...

दिवाली-छठ के दिन वोटिंग नहीं, पढ़िए पंचायत चुनाव के तारीख ऐलान में कैसे रखा गया त्योहारों का ध्यान

Bihar Panchayat Election Date 2021: आठ अक्तूबर को राज्य में तीसरे चरण के मतदान के पहले सात अक्तूबर को दूर्गा पूजा के लिए कलश स्थापन होगा. और तीसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद 15 अक्तूबर को विजयादशमी की पूजा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 5:58 PM
an image

पंचायत आम चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही हर चरण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. पहली बार राज्य में पंचायत चुनाव उत्सवी माहौल के बीच संपन्न होगा. पंचायत चुनाव के दौरान ही राज्य से सभी महत्वपूर्ण पर्व दशहरा, दीपावली और महा पर्व छठ व्रत की पूजा होगी. आयोग द्वारा 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच कुल 11 चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. इसकी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

आठ अक्तूबर को राज्य में तीसरे चरण के मतदान के पहले सात अक्तूबर को दूर्गा पूजा (Durga Puja) के लिए कलश स्थापन होगा. और तीसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद 15 अक्तूबर को विजयादशमी की पूजा होगी. इसी प्रकार से तीन नवंबर को छठे चरण के लिए मतदान होगा जबकि मतदान के अगले दिन बाद चार नवंबर को दीपावली का त्योहार होगा.

राज्य में छठे और सातवें चरण के मतदान के बीच दीपावली के अलावा नौ नवंबर को छठ महापर्व का खरना और 10 नवंबर को अस्तलगामी सूर्य को शाम का अर्घ्य दिया जायेगा. पर्वों के बीच मतदान होने के कारण राज्य में बाहर रहनेवाले मतदाताओं को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का बड़ा मौका मिलेगा.

वर्ष 2006 से अभी तक पंचायत आम चुनाव मई और जून के महीने में आयोजित होता रहा है. कोरोना महामारी के कारण पंचायत आम चुनाव को निर्धारित समय पर नहीं कराया गया. इवीएम को लेकर पहले मामला कोर्ट तक पहुंचा. जब इवीएम की अनुमति मिली तो राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचानी शुरू कर दी थी.

Also Read: Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, वोट डालने दो किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जायेंगे मतदाता

ये है पूरा शे़ड्यूल– पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा. दूसरे चरण का 29 सितंबर, तीसरे चरण का आठ अक्तूबर, चौथे चरण का 20 अक्तूबर, पांचवें चरण का 24 अक्तूबर, छठे चरण का तीन नंवबर , सातवें चरण का 15 नवंबर, आठवें चरण का 24 नवंबर, नौवें चरण का 29 नवंबर, दसवें चरण का आठ दिसंबर और अंतिम व 11 चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जायेगा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version