लाइव अपडेट
बेगूसराय का परिणाम
बेगूसराय में अंतिम फेज के वोटों की गिनती जारी है. तेघड़ा प्रखंड की पिढ़ौली पंचायत से अनुराग उर्फ सन्नी ने 700 वोट से जीत दर्ज की है और नये मुखिया बने हैं.
भोजपुर में बिहार पंचायत चुनाव
भोजपुर: जिले के शाहपुर प्रखंड की डेरा पंचायत से 76 वर्षीय जयराम साह 211 वोट से जीते हैं. जीते उम्मीदवार आठवीं पास हैं. वहीं निवर्तमान मुखिया पारस साह तीसरे स्थान पर रहे.
बिहार पंचायत परिणाम पटना
पटना के दानापुर में मतों की गिनती जारी है. पतलापुर से गीता देवी ने निवर्तमान मुखिया सुनीता कुमारी को हरा दिया है.
बायोमीट्रिक पद्धति का प्रयोग देश में पहली बार, बंद हुई बोगस वोटिंग : मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और इवीएम के साथ मतगणना में ओसीआर तकनीक का प्रयोग किया है. इससे बोगस वोटिंग रोकने और न्यूनतम समय में चुनाव परिणाम की घोषणा करने में बड़ी कामयाबी मिली. भारत में यह पद्धति पहली बार अपनायी गयी और सफल रही.
2 लाख से अधिक पदों पर मतदान बिहार पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव के सभी 11 चरणों को मिलाकर कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर इसबार चुनाव हुआ. मुखिया के 8387 व सरपंच के 8387 पदों पर वोट डाले गये.
बिहार में कुल 11 चरणों में आयोजित पंचायत चुनाव का सफर आज समाप्त
बिहार में पंचायत चुनाव का यह सफर आज समाप्त हो जाएगा. पंचायत चुनाव प्रदेश में 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच कराये गये. कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव इस बार कराया गया.
बिहार पंचायत चुनाव पूर्वी चंपारण का परिणाम
बिहार पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. मतगणना केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है.पूर्वी चंपारण के भेलाही से मुखिया प्रत्याशी सुमन पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.
63,718 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज बिहार पंचायत का अंतिम चरण
बिहार पंचायत इलेक्शन के अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों की 568 पंचायतों में 8067 बूथों पर वोट डाले गये हैं.जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के 63,718 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है.
पंचायत चुनाव आज से सभी गांवों में नयी सरकार
बिहार पंचायत चुनाव के सभी परिणाम आ जाने के बाद आज सूबे में पंचायत चुनाव का ये लंबा सफर थम जाएगा और पूरे प्रदेश में गांव की नयी सरकार तैयार हो जाएगी.