24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav Result: देर रात तक चली गिनती, जनता ने नये चेहरों पर जताया भरोसा

Bihar Panchayat Chunav Result Live: बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Chunav) के सातवें चरण में पड़े वोटों की आज गिनती हो रही है. सूबे के 37 जिलों में डाले गये वोटों की काउंटिंग जारी है. 63 प्रखंडों के कुल 27730 पदों पर आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आ रहा है.

देर रात तक चली गिनती, जनता ने नये चेहरों पर जताया भरोसा

गया. जिले के बोधगया, टनकुप्पा व डोभी प्रखंडों में बीते दिन संपन्न हुए सातवें चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना गया कॉलेज व जगजीवन कॉलेज में बुधवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी है. गया कॉलेज में बोधगया व डोभी प्रखंडों की मतगणना हो रही है. जगजीवन कॉलेज में टनकुप्पा प्रखंड की मतगणना करायी जा रही है. मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह इन मतगणना केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहे. बुधवार देर शाम तक आये चुनाव परिणाम में अधिकतर पंचायतों में मुखिया पद पर लोगों ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत से प्रभात रंजन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र कुमार को केवल एक वोट से पराजित किया.

डोभी प्रखंड का चुनाव परिणाम

पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)

बारी पंचायत अनिल कुमार अजनबी (1387) नगीना यादव (1381)

नावाडीह पंचायत गिरिजा देवी (1345) सविता कुमारी (825)

जिप चुनाव परिणाम

डोभी प्रखंड के जिला पर्षद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से ललन कुमार चौधरी 8832 मत लाकर विजयी हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार केसरी को 7667 मत प्राप्त हुआ.

——————————

बोधगया प्रखंड का चुनाव परिणाम इस प्रकार है-

पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)

बसाढ़ी ईश्वर मांझी(1713) सूबेदार रविदास(1203) इलरा दिलीप कुमार(2145) हरि कृष्ण प्रसाद यादव(1077)

शेखवारा रूबी कुमारी(1742) रूपा देवी(1451)

मोरा मर्दाना संगीता सलोनी(2515) पूनम कुमारी(2309)

मोचारिम गैरी देवी(1082) सुषमा कुमारी (730)

बारा रामलाल यादव(1687) संतोष कुमार(1674)

नावां रिना राय(1637) सुषमा देवी(1530)

झिकटिया विजय रविदास(1588) कृष्णा मांझी(1257)

कुरमावां लाल परी देवी(960) गीता देवी(852)

इटरा महेंद्र यादव(2496) खलीक उज्जमा खां(1461)

अतिया ब्रजेश ठाकुर(1861) भोला साव(1016)

जिप चुनाव परिणाम

जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 से कुमारी ज्योति पासवान 7125 मत लाकर विजयी रही जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी 6503 मत हासिल कप दूसरे स्थान पर रहीं.

———————-

टनकुप्पा प्रखंड का चुनाव परिणाम

पंचायत जीते(प्राप्त मत) हारे(प्राप्त मत)

बहसा-पिपरा छट्ठू मोची(4072) राजेंद्र मांझी(1619)

जगरनाथपुर धनंजय मिस्त्री(2701) विकेश कुमार(1638)

उतली बारा कंचन देवी(2743) गायत्री देवी(2001)

भेटौरा अनिता देवी(पति दिलीप यादव)(2224) सुरेंद्र यादव(2212)

चोवार गायत्री देवी(1840) सावित्री देवी(1658)

गजाधरपुर प्रभात रंजन(2087) वीरेंद्र कुमार(2086)

जिप चुनाव परिणाम

जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 30 से रवींद्र कुमार 5793 मत लाकर निर्वाचित घोषित हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार को 5127 मत प्राप्त हुआ.

जनता का विश्वास जीतने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने अंगारे पर चलकर दी ‘अग्नि परीक्षा’
अहियापुर बाजार समिति में मतगणना के दौरान हंगामा, पथराव, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
Undefined
Bihar panchayat chunav result: देर रात तक चली गिनती, जनता ने नये चेहरों पर जताया भरोसा 3
अररिया से मतगणना का अपडेट

1-परवाहा पंचायत से मुखिया पद पर उर्मिला देवी 602 मतों के अंतर से चुनाव जीतीं.
2-रमई पंचायत से मुखिया पद पर नियामत अली 965 मतों के अंतर से चुनाव जीता.
3-सैफगंज पंचायत से मुखिया पद का चुनाव दिलीप कुमार 1001 मतों के अंतराल से चुनाव जीते.
4-अड़राहा पंचायत से मुखिया पद का चुनाव मनोज कुमार 95 मतों के अंतराल से जीता.
5-तिरसकुण्ड पंचायत से मुखिया पद का चुनाव उर्मिला देवी 444 मतों के अंतराल से जीती.
6-हलहलिया पंचायत से मुखिया पद का चुनाव अशोक कुमार यादव 423 मतों के अंतराल से जीता.
7-झिरूवा पुरबारी पंचायत से बीबी असमीना खातून 667 मतों के अंतराल से मुखिया पद का चुनाव जीतीं.

सीतामढ़ीः सुधा देवी 76 मत से हारीं

सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत से भाजपा विधायक पवन जायसवाल की बहन सुधा देवी 76 मतों से से चुनाव हार गई हैं. उन्हें दीनबंधु प्रसाद ने हराया है. इसी प्रकार पचटकी यदु से मुखिया पद पर अजीत कुमार, बेलगंज से मुखिया पद पर सोमू झा और नंदबारा से पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह की मां शारदा देवी मुखिया बनी हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर पचटकी यदु से कुख्यात स्वर्गीय राकेश झा की मां विभा देवी निर्वाचित हुई है.

गीता देवी फिर बनी मुखिया

गीता देवी फिर मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. कुरथौल पंचायत से वो निर्वचित हुई हैं. मुखिया पद के लिए यह उनकी दूसरी बार जीत है. जिला परिषद पूर्वी से अनिता देवी निर्वाचित हुई हैं. कुरथौल पंचायत की देवी कुमारी पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं.

गोपालगंज से अपडेट

गोपालगंज – मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी. थावे डायट सेंटर में काउंटिंग के दौरान हुआ हंगामा. सल्लेहपुर मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस के साथ की धक्कामुक्की. कुछ उपद्रवियों के घायल होने की सूचना है.

बेगूसराय जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र चौधरी हारे

बेगूसराय -जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र चौधरी क्षेत्र संख्या 26 से चुनाव हारे, पुष्पा कुमारी विजय. जिला परिषद क्षेत्र संख्या से 26 से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह 176 वोट से चुनाव हार गए, चंदन कुमार सिंह चुनाव जीत गए.

मुंगेर में एक ही परिवार के तीन सदस्य तीन पदों पर हुए निर्वाचित

मुंगेर जिले के बांक पंचायत से एक ही परिवार में तीन सदस्य तीन पदों पर निर्वाचित हो गये हैं. निर्वाचन आयोग से जारी सूची के अनुसार जय राज गौतम पंच पद, उनकी पत्नी डेजी देवी मुखिया पद और उनकी मां मंजू देवी पंचायत समिति की सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई हैं.

जमालपुर प्रखंड पंचायत चुनाव परिणाम

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03

विजेता साधना देवी 19417

उपविजेता सुनीता देवी 11122

————-

सिंघिया मुखिया

विजेता बेबी गुप्ता – 3195

उपविजेता तहशीन निशांत 2134

—————

पड़हम मुखिया

विजेता प्रताप नारायण चौधरी 2704

उपविजेता तनिक पंडित 1964

————–

इंदरुख पश्चिम मुखिया

विजेता कल्पना देवी 1423

उपविजेता बबीता कुमारी 1129

————–

इंदरुख पूर्वी मुखिया

विजेता सुरेंद्र पासवान 2266

उपविजेता हेमलता देवी 1306

—————-

रामनगर मुखिया

विजेता अंजली देवी 1891

उपविजेता प्रकाश तांती 842

——————

मुखिया बांक

विजेता डेजी कुमारी 2113

उपविजेता बेबी देवी 1651

—————–

मुखिया पाटम पूर्वी

विजेता मुकेश यादव 1937

उपविजेता अजय चौधरी 1402

—————

पंचायत समिति सदस्य पड़हम क्षेत्र संख्या 03

विजेता आराधना पाठक 1404

उपविजेता मधुमाला देवी 1184

————-

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 04 इंदरुख पश्चिम

विजेता विजय मंडल 1062

उपविजेता प्रमिला देवी 748

—————–

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 इंदरुख पूर्वी

विजेता स्वीटी कुमारी 1041

उपविजेता कविता किरण सिंह 703

—————-

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 06 इंदरुख पूर्वी

विजेता सुनंदा देवी 1477

उपविजेता रीना देवी 703

——————–

पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 07 रामनगर

विजेता आकांक्षा कुमारी 1861

उपविजेता रीता कुमारी 1440

रंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया पिंटू कुमार जीते

भागलपुर जिले के रंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया पिंटू कुमार चुनाव जीत गये हैं. 450 वोट से जमशेद चुनाव हार गये.

अररिया से अपडेट

फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कुशमाहा से मुखिया पद का चुनाव पूजा कुमारी 80 मतों के अंतराल से जीती, पूजा कुमारी को 2047 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीबी सफीना खातून को 1967 मत मिले.

अररिया से अपडेट

ग्राम पंचायत रामपुर उत्तर के मोहम्मद तनवीर आलम मुखिया पद का चुनाव 982 मतों के अंतराल से जीता, मोहम्मद तनवीर आलम को 2592 और निकटतम प्रतिद्वंदी गौस मोहम्मद को 1610 मत मिले.

पटना का परिणाम

पटना: फुलवारी प्रखंड की गोनपूरा पंचायत का परिणाम आ गया है. सुधीर कुमार यहां से मुखिया बने हैं. मैनपुर अंडा से सुनील कुमार, रामपुर फरीदपुर से नीरज कुमार, कोरियावां से देवंती देवी और सोरमपुर से मंजू देवी ने मुखिया पद पर बाजी मारी है.

सहरसा का परिणाम

मुखिया पद के लिए-

महारास पंचायत- सुमन देवी

इटहरी पंचायत- बेबी देवी

घोड़दौर पंचायत- मुकेश शर्मा

शिवहर का परिणाम

शिवहर: ताजपुर पंचायत से मुखिया पद पर अजय कुमार सिंह जीते हैं. निवर्तमान मुखिया को उन्होंने हराया है.

नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाइ जीते

नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद के भाइ ने मुखिया पद पर चुनाव जीत लिया है.वहीं सीतामढ़ी में बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत में भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी चुनाव हार गयी

सुपौलः कराहरबा पंचायत का परिणाम

त्रिवेणीगंज प्रखंड की कराहरबा पंचायत को मुखिया के रुप में नया चेहरा मिला है. पार्वती देवी की जीत मुखिया पद पर हुई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माला देवी को 1315 वोट से हराया.

पटना का परिणाम

फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से सुनीता देवी को हराकर सुनील कुमार मुखिया निर्वाचित हुए. सुनील कुमार को दूसरी बार के प्रयास में यह सफलता मिली है. वही रामपुर फरीदपुर पंचायत से नीरज कुमार लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गये हैं.

बक्सर में मतगणना

बक्सर में मतगणना जारी है. चक्की प्रखंड की जवही दियर पंचायत का परिणाम सामने आ गया है. उर्मिला देवी को जनता ने मुखिया के रूप में चुन लिया है.

सीतामढ़ी: भाजपा विधायक की बहन हारीं

सीतामढ़ी: बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत में भाजपा विधायक की बहन सुधा देवी चुनाव हार गयी हैं. मुखिया पद पर दीनबंधु प्रसाद ने 76 मतों से हराया है.

बेगूसराय में मतगणना

बेगूसराय में मतगणना जारी है. सदर प्रखंड के 25 पंचायतों में काउटिंग हो रही है. हैबतपुर से देवकांत सिंह को मुखिया पद पर जीत मिली है.

मुजफ्फरपुर: चतुरसी पंचायत में निर्वतमान मुखिया की हार

मुजफ्फरपुर: चतुरसी पंचायत से मुखिया पद पर दीवाकर कुमार विजयी. निवर्तमान मुखिया को हराया.

वीरपुर से निवर्तमान मुखिया की जीत 

मुजफ्फरपुर: वीरपुर से निवर्तमान मुखिया याचना शाही को जीत मिली है. जनता ने फिर एक बार उनपर भरोसा जताया है.

जेल मे बंद कैदी को पंचायत चुनाव में मिली जीत

मोतिहारी जेल में बंद एक कैदी को पंचायत चुनाव में जीत मिली है. पैगम्बरपुर मे पंसस पद पर मोतीहारी जेल मे बंद अमित साह की जीत हुई है.

मुजफ्फरपुर के मीनापुर का परिणाम

मुजफ्फरपुर: मीनापुर का पहला परिणाम सामने आ गया है. वर्तमान मुखिया माधवीचंद की हार हुई है. वहीं प्रियंका किशोर की जीत हुई है.

63 प्रखंडों की गिनती जारी

बिहार पंचायत चुनाव के 63 प्रखंडों में पड़े वोटों की गिनती जारी है. सातवें चरण की मतगणना के नतीजे अब आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर समर्थकों की भीड़ है.

1घंटे के अंदर परिणाम आने लगेंगे

जिन मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो गयी है. वहां अब एक घंटे के अंदर परिणाम आने भी शुरू हो जाएंगे.

कटिहार में काउंटिंग

कटिहार में काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है लेकिन मनिहारी व अमदाबाद प्रखंडों के वोटों की गिनती शुरू होने में विलंब के आसार दिख रहे हैं.बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर 26 पंचायतों की काउंटिंग शुरू होगी.

इन 10 प्रखंडों के वोटों की भी काउंटिंग शुरू

सारण जिले के रिविलगंज, जलालपुर, नगरा

सीवान जिला में गोरैयाकोठी, बसंतपुर

गोपालगंज जिला में कुचायकोट

वैशाली जिला में भगवानपुर, गोरौल

मुजफ्फरपुर जिला में कांटी, मीनापुर

37 जिलों में काउंटिंग शुरू

बिहार के 37 जिलों में सातवें चरण के लिए पड़े वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है.

इन पांच जिलों के 9 प्रखंडों के वोटों की भी काउंटिंग आज

नालंदा जिले के चंड़ी, नूरसराय

गया जिले के बोधगया, टनकुप्पा, डोभी

नवादा जिले के वारिसलिगंज, कासीचक

औरंगाबाद जिले के मदनपुर

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर

बेगूसराय: जीडी कॉलेज में वोटों की गिनती, प्रत्याशियों को रिजल्ट का इंतजार

बेगूसराय: सदर प्रखंड अंतर्गत हुए पंचायत चुनाव का मतगणना 17-18 नवंबर को जीडी कॉलेज में संपन्न होना है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह बातें जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के अंतर्गत 25 पंचायतों में 15 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था. मतगणना को लेकर जीडी कॉलेज मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जहां प्रत्याशी एवं उनके मतगणना अभिकर्ता को प्रवेशपत्र जांच कर अंदर जाने दिया जायेगा.

Undefined
Bihar panchayat chunav result: देर रात तक चली गिनती, जनता ने नये चेहरों पर जताया भरोसा 4
पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास के इन प्रखंडों में काउंटिंग आज

बक्सर जिले के चक्की, चौगाई

भोजपुर जिले के अगिआंव, संदेश

कैमूर जिले के भगवानपुर, रामपुर

रोहतास जिले के शिवसागर, चेनारी

पटना जिले के फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर

सिर्फ चार चरणों का मतदान शेष

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का सातवां चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस दौरान राज्य के एक लाख 53 हजार 512 पदों की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में कुल दो लाख 55 हजार 22 पदों पर चुनाव दिसंबर तक पूरा कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. अब सिर्फ चार चरणों का मतदान शेष रह गया है. चार चरणों में अब एक लाख एक हजार 510 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है.

आज पंचायत चुनाव की अधिसूचना होगी जारी

पटना. पंचायत आम चुनाव के अंतिम चरण (11 वें) की अधिसूचना ‍्बुधवार को जारी हो जायेगी. इसके साथ ही गुरुवार से अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में छह पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.

नशे में चुनाव ड्यूटी कर रहे महनार के एमओ गिरफ्तार

महनार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) अरुण कुमार सिंह को नशे में चुनाव ड्यूटी करते मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उनकी ड्यूटी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी हाइस्कूल में लगायी गयी थी, जहां इवीएम कमिशनिंग का काम चल रहा था. एमओ के शराब के नशे में होने की सूचना पर महनार के एसडीओ के निर्देश पर सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एमओ को जांच के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया. गिरफ्तार एमओ अरुण कुमार सिंह पटना के इंद्रपुरी के रहनेवाले हैं. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व महनार में उनकी पोस्टिंग हुई थी. गांधी हाइस्कूल, सहदेई बुजुर्ग में 24 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर इवीएम कमिशनिंग सेंटर पर एमओ की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पर शराब के नशे में पहुंचने की शिकायत वरीय अधिकारियों को मिल रही थी. सोमवार को उनकी खोज की गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले थे. मंगलवार को उन्हें नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें