बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कुल 55.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लिया. शाम पांच बजे तक 46.02 प्रतिशत पुरुषों ने, जबकि 60.52 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. इस चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ.
मतदान के दौरान बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के बूथ संख्या 101 पर एक पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान में गड़बड़ी पैदा करने के कारण तत्काल उन्हें मतदान कार्य से अलग किया गया. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उधर अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के बूथ संख्या 264 व 264 ए पर बैलेट पेपर गायब होने के कारण पंच व सरपंच पद का मतदान स्थगित कर दिया गया. साथ ही इन दोनों बूथों पर पंच व सरपंच के लिए पुनर्मतदान कराया जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक 63.50 प्रतिशत मतदान गया जिले में हुआ. इसी प्रकार सीवान जिले में 63.25 प्रतिशत, जबकि सुपौल जिले में 62.66 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. सारण जिले में सबसे कम 43.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान 166 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, एक शस्त्र, चार कारतूस और 44 वाहन जब्त किये गये.
Also Read: पंचायत चुनाव: धरी रह गई बायोमेट्रिक मशीन की तैयारी, इंटरनेट ने बिगाड़ा खेल, भौतिक सत्यापन के बिना डले वोट
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में 21131 पदों के लिए चुनाव कराया जाना था. इनमें से 3402 पदों पर सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. इनमें 126 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य, 3271 प्रत्याशी पंच, एक प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य, तीन प्रत्याशी सरपंच और एक प्रत्याशी जिला पर्षद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. साथ ही 319 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकनपत्र दाखिल नहीं किया. इस चरण में 71467 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिनमें 34177 पुरुष और 37290 महिलाएं शामिल हैं.
ग्राम पंचायत सदस्य के 40903, पंच के लिए 13618, मुखिया पद के लिए 5725,पंचायत समिति सदस्य के लिए 6090, पद के लिए 3967 और जिला पर्षद सदस्य पद के लिए 1164 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था.
Posted By: Thakur Shaktilochan