Loading election data...

बिहार पंचायत चुनाव : बिहार-नेपाल बॉर्डर पर नाकेबंदी, पड़ोसी राज्यों से लगी सीमा पर भी बढ़ी चौकसी

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सरकार की अभी यही प्राथमिकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 6:50 AM

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो सरकार की अभी यही प्राथमिकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षा को और भी मजबूत किया जा रहा है. इसके तहत बिहार से लगे अन्य राज्यों की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पड़ोसी राज्य नेपाल की सीमा पर नाकेबंदी कर दी गयी है.

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखा है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सहयोग करने का आग्रह किया है. इतना ही नहीं बिहार के डीजीपी ने सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी के डीजी को भी एक पत्र भेजा है. एसएसबी के डीजी से आग्रह किया गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी रखी जाए.

प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि पंचायत चुनाव में पड़ोसी राज्यों से आने वाले अपराधी गड़बड़ी कर सकते हैं. सीमावर्ती इलाके में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चौकसी बढ़ाने का फैसला किया गया है. बॉर्डर वाले इलाके पर खास तौर पर नाकेबंदी रखी जाएगी, ताकि चुनाव के दौरान अपराधी याद दबंग किस्म के लोग कोई गड़बड़ी ना कर पाएं.

पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ बिहार कि नेपाल से सटी सीमा पर भी सुरक्षा मुस्तैद कर दिया गया है. भारत की तरफ से अर्ध सैनिक बल और एसएसबी के जवानों की तैनाती सीमावर्ती इलाके में है.

नेपाल से बिहार या बिहार से नेपाल आने जाने को लेकर कोई रोक तो नहीं होगी, लेकिन चुनाव के दौरान खुली सीमा का फायदा उठाकर कोई गड़बड़ी ना फैला पाये इसके लिए पूरी मुस्तैदी रखी जाएगी. मतदान के दिन जो सीमावर्ती इलाके हैं वहां नाकेबंदी की व्यवस्था होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version