बिहार पंचायत चुनाव: विधि व्यवस्था को लेकर विक्रम में डीएम और एसएसपी ने की बैठक

बिक्रम : बिहार में 8 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने बिक्रम में समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 2:57 PM

रवि प्रकाश

बिक्रम : बिहार में 8 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने बिक्रम में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में डीएम चंद्रशेखर कुमार व एसएसपी उपेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ बिक्रम नगर पंचायत कार्यालय के सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारियों, एसडीओ, बीडीओ , सीओ सहित अन्य चुनाव कर्मी उपस्थित थे.

जिलाधिकारियों ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव पारदर्शिता के साथ – साथ निष्पक्ष , शांति पूर्ण तरीके से कराई जाएगी. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले के साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा. जिलाधिकारी और एसएसपी बिक्रम की तैयारी को संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिक्रम प्रखण्ड के मतगणना पालीगंज स्थित खुडिमोड़ में करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version