बिहार का पेपर लीक एक राष्ट्रीय मुद्दा, साथ खड़े रहेंगे : उदय भानु
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने कहा कि बिहार का पेपर लीक एक राष्ट्रीय मुद्दा है. वह इसके साथ खड़े रहेंगे.
पांच मुद्दों पर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक संवाददाता,पटना युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने कहा कि बिहार का पेपर लीक एक राष्ट्रीय मुद्दा है. वह इसके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस आंदोलन करेगा. उन्होंने जिला अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बूथ को मजबूत करने से ही बिहार की जनता का विश्वास प्राप्त किया जायेगा. वह युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि युवा कांग्रेस के साथियों को आगामी विधानसभा चुनाव में उचित सम्मान दिया जायेगा.प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में पांच मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण हरि कुमार, रोहित विकास झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है