Driving License पर बड़ा अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहने पर होगी कार्रवाई, जानें घर बैठे अपडेट करने का प्रोसेस

Driving Licence: नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे. मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

By Paritosh Shahi | October 1, 2024 3:03 PM
an image

Driving Licence, पटना. परिवहन विभाग ने गाड़ी रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं रहने पर अब कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विभाग ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह डीटीओ ऑफिस में मोबाइल नंबर अपडेट कराने का काम शुरू कराएं . वहीं, माइकिंग के माध्यम से आम लोगों से अपील करें कि हर वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें.

यहां कर सकेंगे अपडेट

विभाग ने नियमानुसार गाड़ी मालिक द्वारा यदि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अभिलिखित निवास स्थान बदला जाता है, तो नये पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध करायेंगे. इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. वहीं, मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंकड मोबाइल नंबर देना होगा. अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है.

घर बैठे हो जायेगा काम

नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे. मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर या ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

अपडेट करने का प्रोसेस जानिए

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए vahan.parivahan.gov.in पर जाएं, यहाँ आकर ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करें. फिर आपको व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करना होगा. फिर राज्य चुनने का ऑप्शन आएगा. आरटीओ सलेक्ट करने के बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें. यहाँ आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट भरना पड़ेगा. फिर स्क्रीन पर आपको शो डिटेल्स ऑप्शन दिखेगा. यहाँ क्लिक करने के बाद आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालेंगे और ओटीपी मिलेगा, ओटीपी डालते ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

वहीं, डीएल में फोन नंबर अपडेट करने के लिए आपको Sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने राज्य का नाम सलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा. यहाँ आप मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करने के बाद आधार नंबर डालेंगे फिर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

Road Accident: 44 तीर्थयात्रियों से भरी बस ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, पिंडदान के लिए राजस्थान से जा रहे थे गया

Exit mobile version