बिहार : कोरोना से जंग में डॉक्टरों की मदद करेंगे रोबोट, मरीजों की करेंगे देख-भाल

कोरोना के इन खबरों के बीच पटना से एक अच्छी खबर आयी है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में पटना सिटी के युवा नीरज सत्यम ने अच्छी पहल की है. उनकी कंपनी रोबोटिक्स ने रोबोट के एक छोटे मॉडल ' कोबोट ' का निर्माण कर कर रही है.

By Rajat Kumar | April 27, 2020 12:30 PM

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जे रही है. सोमवार को 13 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. कोरोना के इन खबरों के बीच पटना से एक अच्छी खबर आयी है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में पटना सिटी के युवा नीरज सत्यम ने अच्छी पहल की है. उनकी कंपनी रोबोटिक्स ने रोबोट के एक छोटे मॉडल ‘ कोबोट ‘ का निर्माण कर कर रही है. इसके निर्माण के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के वार्ड में रोबोट के जरिए डॉक्टर काम कर सकेंगे.

बता दें कि अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में, कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख के दौरान मरीजों के खाना पानी, कपड़े, दवाइयां आदि देने के हिसाब से प्रोग्राम किया गया है. इससे स्वस्थकर्मियों को मरीजों के निकट जाने की न्यूनतम आवश्यकता रहेगी. इसकी लागत भी मात्र 1 से 1.5 लाख रुपये है.

गुरहट्टा निवासी नीरज सत्यम ने बताया कि कोबोट साइज में पतला होने की वजह से इधर-उधर जाने में सक्षम है. इसका वजन 10 से 15 किलो के बीच है. इसे 60 से 80 मीटर के दायरे में मोबाइल एप द्वारा इसमें लगे कैमरा के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें लगे स्पीकर के जरिये मरीजों को उचित दिशा -निर्देश भी दिया जा सकता है. कंपनी ने पहले से ही अपने फसर्ट मॉडल (जिनी-1) के दो रोबोट पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को सैनिटाइजर प्रदान करने एवं उचित दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह देने के हिसाब से प्रोग्राम किया हुआ है.

बता दें कि रोबोटिक्स कंपनी ने पहले से ही अपने फसर्ट मॉडल (जिनी-1) के दो रोबोट पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को सैनिटाइजर प्रदान करने एवं उचित दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह देने के हिसाब से प्रोग्राम किया हुआ है.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं

Next Article

Exit mobile version