कोरोना के खिलाफ बिहार एकजुट, शाम 5 बजे बालकनी में ताली-थाली और घंटा बजाकर लोगों ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का स्वागत करते हुए बिहार में भी लोगों ने 'जनता कर्फ्यू' का पालन किया और रविवार को शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कर्मवीरों की हौसला अफजाई की. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी घंटी बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया.
पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का स्वागत करते हुए बिहार में भी लोगों ने ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया और रविवार को शाम पांच बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले कर्मवीरों की हौसला अफजाई की. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी घंटी बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का आभार जताया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के आवास पर भी उनके सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तालियां बजायी. वहीं, राजधानी पटना समेत सूबे के अन्य जिलों के छोटे-बड़े मोहल्लों में लोग थाली और ताली पीटते नजर आए.
बिहार में जनता कर्फ्यू के दौरान बड़े, बुजु्र्ग, महिलाओं व युवाओं के साथ ही कई जगहों पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने घरों में रहकर शाम को पांच बजे तालियां और घंटी बजायी. पटना में सीएम नीतीश कुमार ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी, लेकिन 5 बजते ही उनके भी सुरक्षाकर्मी समेत सीएम हाउस के कर्मचारी ताली बजाते दिखे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी बाहर निकल कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर लोगों ने शुक्रिया कहा.
सीएम नीतीश कुमार के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने राधे श्याम मंदिर में घंटी और शंख बजाया. वहीं, लोजपा के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी थाली बजाकर पीएम की इस मुहिम का न केवल स्वागत किया, बल्कि इसमें शामिल हुए. उधर, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फारयब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी आपातकालीन सेवा में लगे सुरक्षा कर्मियों एवं कर्मियों के साथ अपने सरकारी आवास पर जनता कर्फ्यू को सफल माना और थाली बजायी. बिहार के विभिन्न राज्यों में भी छोटे-बड़े मोहल्लों में लोगों ने थालीपीठ कर पीएम की इस मुहिम का स्वागत किया.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का ट्वीट
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के खिलाफ महासंग्राम की आज शुरूआत हुई है. लम्बी लड़ाई के लिए देश तैयार है, यह आज हमने दिखला दिया है. इस लड़ाई को जीतने का एक ही मंत्र है Social distancing. हम अवश्य जीतेंगे.
5 बजते ही गूंजने लगी थालियों व तालियों का शोर
बिहार के अरवल में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा की गयी जनता कर्फ्यू की अपील 22 अप्रैल को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में देखने को मिला जहां लोगों ने भरपूर समर्थन करते हुए जनता कर्फ्यू में अपनी हिस्सेदारी दिखाई. हालांकि, उनके द्वारा कहा गया था कि शाम 5 बजते ही लोग अपने-अपने घरों व घर के बालकनि से थालियां ब तालियां बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे मरीजों को अपने परिवार का साथ छोड़कर दूसरे परिवार के जीवन बचाने में लगे चिकित्सकों को उनके अन्य कर्मियों को हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से शाम 5 बजे थाली ब ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई करें और हुआ ऐसा ही शाम 5 बजते हैं लोग अपने-अपने घरों के छतों व सड़क किनारे बैठ कर थाली ब ताली पीटते दिखे. हालांकि, कई युवा वर्गों की टोलियां ने मुख्य सड़क पर झुंड बनाकर तालियां बजाते मार्च निकाली.